एक ही पल में पति-पत्नी दोनों की मौत, न कोई बीमारी न कोई हादसा...पूरा गांव रो रहा

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पति की मृत्यु के कुछ ही क्षण बाद पत्नी का भी निधन हो गया। दंपत्ति का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया।

जयपुर. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र स्थित बुगाला गांव में हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी भी सदमे में आकर चल बसी। रविवार रात को पति का निधन हुआ और एक मिनट बाद ही पत्नी की भी मृत्यु हो गई। सोमवार को दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, जो पूरे गांव के लिए शोक और आंसूओं का कारण बना। सोमवार दोपहर तक अंतिम दर्शन के लिए घर में ही पति और पत्नी का शव रखा गया। उसके बाद शाम को अंतिम संस्कार किया गया। पूरा गांव और आसपास के गावों के लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हुए।

पति की खबर सुनते ही पत्नी ने त्यागे प्राण

बताया जाता है कि बुगाला गांव के निवासी फूलचंद बधालिया (65) की रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार वालों ने तुरंत उनकी पत्नी लिछमा देवी (64) को जगाया, लेकिन तब तक फूलचंद की मृत्यु हो चुकी थी। यह खबर सुनते ही लिछमा देवी गहरे सदमे में चली गईं और उनकी भी सांसें थम गईं।

Latest Videos

बेटा-बेटी सोने की कर रहे थे तैयारी और माता-पिता दोनों चल बसे

घटना के समय फूलचंद के बेटे जसवंत और उनकी चार बहनें घर पर मौजूद थीं। जसवंत ने बताया कि रात को परिवार सभी ने खाना खाकर सोने की तैयारी की थी, लेकिन रात करीब 10 बजे पिता की तबीयत बिगड़ी। मां को जगाने के बाद, जब वे पिता के पास आ रहीं थी तो पता चला कि पिता ने दम तोड़ दिया। लेकिन यह सुनकर मां भी अचानक बेहोश हो गईं और उनकी मृत्यु हो गई।

पूरी तरह से स्वस्थ थी पत्नी…लेकिन एक ही पल में दोनों की मौत

परिवार से पता चला कि फूलचंद 2019 में जलदाय विभाग से रिटायर हो गए थे और उसके बाद से घर पर ही रहते थे। रिटायर होने के बाद परिवार को संभालना और पूजा पाठ करना, यही दो काम उनके पास थे। उनकी पत्नी लिछमा देवी हमेशा उनके साथ रहती थीं। परिवार के सदस्यों का कहना था कि मां पूरी तरह से स्वस्थ थी, पिता को भी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। लेकिन अचानक एक पल ऐसा आया कि हमने पिता और मां दोनो को ही खो दिया। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया और लोग इस अनोखी जोड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आज तीन दिन की बैठक होनी है जिसमें गांव के अलावा आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-एक झटके में करोड़पति बन जाता चोर, लेकिन पश्चाताप ने जीता हर किसी का मन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde