कसाई भाई की दरिदंगी : बहन को शर्बत पिलाया, सिर से पैर तक गन्ने सा काट डाला

जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड में नए खुलासे हुए हैं। आरोपी गुलामुद्दीन ने पहले हथौड़े से खोपड़ी चकनाचूर की, फिर शव के 6 टुकड़े किए। पुलिस को नशीली दवाइयां और अन्य सबूत मिले हैं।

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर में हुए अनिता चौधरी हत्याकांड के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है और इस जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी गुलामुद्दीन के घर पर छापेमारी की तो पता चला कि उसने अनीता चौधरी की हत्या करने से पहले हथौड़ा मारकर उसकी खोपड़ी चकनाचूर कर दी थी। उसके बाद आराम से बैठकर शव को छह टुकड़ों में काटा था। गुलामुद्दीन के घर से अनिता चौधरी के मोबाइल से जुड़ी सामग्री, कई दस्तावेज़ों में लेन-देन के विवरण, नशीली दवाइयां और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।

 

Latest Videos

रसोई-कपड़े और बक्सों से हुआ खतरनाक खुलासा

गुलामुद्दीन का घर बोरानाडा गंगाणा ग्रीन सिटी में स्थित है, जहां पुलिस ने तलाशी के दौरान नशीली गोलियां और लिक्विड दवाइयां बरामद की हैं। इनमें से कुछ दवाइयों को नींद की गोलियों और नशे की दवाओं के तौर पर पहचाना जा रहा है। इसके अलावा पुलिस को गुलामुद्दीन के खुद के लिखे कई गाने, शायरी, दोस्तों और लेन.देन का हिसाब भी मिला है। पुलिस ने उसकी रसोई, कपड़े, बक्सों और अन्य सामान की भी जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा द्वारा रखे गए सामान को भी खंगाला।

जब अफसरों ने निकाली दफन की हुई लाश तो…

घटनास्थल पर भी पुलिस ने फिर से जांच की। यह वही स्थान है जहां अनिता चौधरी के शव को दफनाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने खुद मिट्टी के गड्ढे में उतरकर जांच की और फावड़े से खुदाई की। पुलिस को इस स्थान से अनिता के मोबाइल से जुड़ी सामग्री मिलने की संभावना है। लेकिन फिलहाल पुलिस ने इस पर भी कोई जानकारी साझा नहीं की।

यह भी पढ़ें-भांजे पर आया मामी का दिल: पहले की अय्याशी, फिर खौफनाक द End

 

कसाई भाई अभी भी नहीं बता रहा पूरी सच्चाई

इस बीच गुलामुद्दीन, जो इस हत्या का मुख्य आरोपी है, पुलिस से लगातार अपने जवाब बदल रहा है। उसे 3 दिन पहले मुंबई से गिरफ्तार किया गया था और पुलिस उसे लगातार पूछताछ कर रही है। डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज खुद आरोपी से सवाल.जवाब कर रहे हैं, लेकिन गुलामुद्दीन हर सवाल का जवाब हां से ना में बदल देता है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि वह पूरी सच्चाई नहीं बता रहा है।

हत्या की कहानी कुछ और…सीबीआई की हो रही मांग

उधर अनिता के शव का पोस्टमार्टम अब तक नहीं हो पाया है और इसके लिए अनीता के परिजन लगातार विरोध कर रहे हैं। वे शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस द्वारा भेजे गए 11 नोटिसों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि हत्या की कहानी कुछ और है, और वे इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

जिसे अपना माना उसी ने उतारा मौत के घाट

उल्लेखनीय है कि अनीता चौधरी जो कि ब्यूटी पार्लर चलाती थी। साथ ही प्रॉपर्टी का काम भी करती थी। वह अपने पार्लर के सामने ड्राईक्लीन का काम करने वाले गुलाम को अपना भाई मानती थी। लेकिन करीब 13 दिन पहले अनीता को गुलाम ने मिलने बुलाया था और उसके बाद उसे छह टुकड़ों में काटकर जमीन में दफन कर दिया था। पुलिस का मानना है कि लेनदेन को लेकर यह पूरा घटनाक्रम हुआ। हांलाकि अभी तक भी पूरा राज नहीं खुल सका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक