
Rajasthan News :राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह चौंकाने वाली है। यहां एक पिछले 9 साल से लोहे की जंजीरों से बंधा है। हैरानी की बात यह है पति को उसकी पत्नी ने ही जकड़ रखा है। सुबह नित्य क्रियकर्म से लेकर तीनों टाइम का खाना वह बेड़ियों में बंधे रहते हुए करता है। यानि उसे कभी नहीं खोला जाता है। तो आइए जानते हैं आखिर किस वह से बीवी ने अपने पति को जंजीर से बांध रखा है।
दरअसल, यह हैरान करने वाली घटना झुंझुनूं जिले की एक गांव की है। जहां पत्नी नरेश देवी ने सालों से अपने पति जोकर को जंजीर से बांध रखा है। महिला ने बताया कि उसके पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है। अगर हम उसे खुला छोड़ दें तो वह मारपीट और हिंसा करने लग जाते हैं। उन्होंने गांव के कई लोगों पर हमला कर चोटिल कर रखा है। मानसिक असंतुलन के चलते उन्हें मजबरन बांधना पड़ा है। महिला ने कहा कि मैंने अपनी गुंजाइश के हिसाब से कई बार इलाज कराने के प्रयास किए ताकी वह किसी तरह उन प्रयासों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें-सीकर से दर्दनाक खबर: मां ने 4 बच्चों के साथ किया सुसाइड, लाश देख भागे पुलिसवाले
नरेश देवी ने बताया कि घर में पति अकेले कमाने वाले थे वह , पहले कुएं की खुदाई का काम करते थे। लेकिन मानसिक हालात बिगड़ने के चलते उनका काम छूट गया और परिवार आर्थिक तंगी से झूझने लगा। दो बेटियों की पढ़ाई और उनको पालना बहुत मुश्किल है। महिला ने कहा कि कई आवेदन देने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई लाभ नहीं मिला है। मैंने पंचायत से लेकर कलेक्टर तक योजना का लाभ मिलने के लिए गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि भामाशाहों से मदद की गुहार लगाई है., ताकि जोकर का इलाज हो सके और परिवार को जीवनयापन में सहारा मिल सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।