अनोखा मामलाः मौत के बाद भी बेटों ने अपनी मां को कर रखा है जिंदा, रोज करते हैं मुलाकात-होती है बात

Published : Jul 06, 2023, 12:36 PM ISTUpdated : Jul 06, 2023, 04:56 PM IST
Jhunjhunu story is interesting but true

सार

राजस्थान के झुझुनूं जिले से एक दिलचस्प और अनोखा मामला आया है। जहां एक महिला की मौत के बाद उसके बेटों ने अलग तरीके से जिंदा रखा है। वह मां से हर रोज मुलाकात करते हैं और दुख एवं परेशानी में मां के पास आ बैठते हैं।

झुझुनूं (राजस्थान). मां....यानि एक शब्द में पूरी दुनिया। अपनी दुनिया को सदा अपने पास रखने के लिए दो बेटों ने ऐसी तरकीब लगाई कि अब पूरा गांव उनकी तारीफ कर रहा है। राजस्थान के झुझुनूं जिले के दो बेटों ने अपनी मां को उनकी मौत के बाद भी अपने पास रख लिया वह भी हमेशा के लिए…। मां से हर रोज मुलाकात करते हैं और दुख एवं परेशानी में मां के पास आ बैठते हैं। किस्सा रोचक है लेकिन सच है।

सुमित्रा देवी कैंसर से जंग लड़ रही थी...लेकिन कह गईं अलविदा

दरअसल झुझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के भोड़की गांव के गोदारा की ढाणी में रहने वाली 62 साल की सुमित्रा देवी की 28 जून को मौत हो गई थी। सुमित्रा देवी कैंसर से जंग लड़ रही थी, लेकिन अंतिम समय में तबियत ज्यादा खराब हो जाने के कारण वे हमेशा के लिए परिवार का साथ छोड़ गईं। उनके दोनो बेटों मनोज और अशोक ने मां का अंतिम संस्कार करने के बाद मां की अस्थियों को हरिद्वार में प्रवाहित करने की जगह अपने आंगन में उन पेड़ों के नजदीक डाल दिया जो पौधे कभी मां ने अपने हाथों से लगाए थे।

बेटों ने मां की अंतिम इच्छा को किया है पूरा

बता दें कि सुमित्रा देवी के पति जगदीश गोदार वन विभाग से रिटायर हैं। उनको बागवानी का शौक रहा। उनके इस शौक को सुमित्रा देवी ने अपना भी शौक बना लिया और अपने घर के आंगन में दर्जनों फलदार पौधे लगाए। इन्हें अपने हाथों से लगाया और हर रोज सेवा कर इनको बड़ा किया। मनोज और अशोक का कहना था कि इन पेड़ों को मां ने बच्चों की जैसे संवारा। उनका कहना था कि मेरी मौत के बाद इन पेड़ों में ही मेरी अस्थियों को रख देना। बेटों ने ऐसा ही किया। पहले तो समाज में यह कुछ अटपटा लगा लेकिन बाद में जब मां की अंतिम इच्छा के बारे में बताया गया तो बेटों ने ऐसा ही किया। अब हर रोज इन पेड़ों के आसपास से दिन शुरु होता है वह भी मां को याद करते हुए...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट