
जयपुर (राजस्थान). जोधपुर में मां और दो मासूम बच्चों की ट्रेन से कटने की घटना के बाद अब इसके पीछे की कहानी सामने आई है। पत्नी अपने पति की बेवफाईसे परेशान थी। उसने पति को अपनी आंखों से एक युवती के साथ संदिग हालात में देखा और सुसाइड़ कर लिया। इस केस की जांच अब शुरू कर दी गई है। मामला करवड थाना पुलिस जांच रही है। पुलिस ने मृतका के पति और परिवार के कुछ अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
पति की आय्याशी देख पत्नी दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई
पुलिस ने बताया कि मंडलनाथ इलाके में रेलवे ट्रेक पर 28 साल की निरमा देवी, तीन साल का उसका बेटा कार्तिक और सात साल का उसका बेटा आर्यन की लाशें मंगलवार को मिली थीं। उसके बाद निरमा के भाई ने उसके पति सुरेश और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। मुकेश का कहना था कि साल 2016 में शादी हुई थी। लेकिन बहन परेशान थी उसी समय से। शादी के कुछ महीने बाद ही लौट आई तो सुरेश को दो लाख रुपए कैश दिए तब जाकर बहन को लेकर गया।
बीवी मायके गई तो पति प्रेमिका के साथ लिव-इन में रहने लगा
मृतका के भाई ने बताया कि आए दिए मारपीट, प्रताडना....यही सब चलता रहा। सुरेश का अलवर में रहने वाली एक युवती के साथ चक्कर था। कुछ दिन से बहन वापस पीहर आ गई थी। उधर सुरेश के लिए तो ये गोल्डन चांस था। वह अपनी प्रेमिका के साथ लिव इन में रहने चला गया। निरमा अपने पति सुरेश के साथ सब सही करने की कोशिश करती रही लेकिन वह नहीं माना।
पत्नी पहुंची तो पति प्रेमिका के साथ न्यूड मिला
दो जुलाई को सुरेश का जन्मदिन था। बहन पीहर में थी। उसने रात को बारह बजे पति को फोन किया तो पता चला कि वह अपनी प्रेमिका के साथ उसके कमरे में है। दोनो ने वीडियो कॉल पर बातचीत की और सुरेश एवं उसकी प्रेमिका ने निरमा को बुरा भला कहा। निरमा ने कहा कि वह सवेरे वहां पहुंच रही है। सवेरे छह बजे ही दोनो बच्चों को लेकर निरमा वहां पहुंच गई। दरवाजा खुलवाया तो सामने सुरेश और उसकी प्रेमिका आधे कपड़ों में थे। निरमा वहां से गई और ट्रेन के आगे बच्चों समेत कूद गई। सुरेश टैक्सी ड्राइवर है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।