
बूंदी (राजस्थान). 5 बच्चों के पिता पर क्या बीती होगी जब पता चला कि सबसे बड़ी बेटी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। पिता इतने तनाव में आ गए कि सुसाइड कर लिया। उधर जब बेटी को इसकी सूचना फोन पर मिली तो बेटी ने भी अपने प्रेमी के साथ सुसाइड। घर की सबसे बड़ी बेटी की एक गलती ने पूरे परिवार को मिनटों में तबाह कर दिया। पिता और बहन की मौत होने के बाद अब पूरा परिवार सदमे में है। मामला बूंदी जिले के दबलाना थाना इलाके का है।
बेटी के कारनामे में सदमे में आ गए थे पिता
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली बीस साल की योगिता अपने प्रेमी नवल किशोर के साथ देर रात घर से निकल गई। परिवार को पता चला तो पिता अजय सिंह सबसे ज्यादा सदमे में आ गए। अजय सिंह ने इसकी सूचना पहले तो पुलिस को दी और बाद में घर में आकर खुद को कमरे में बंद कर सुसाइड कर लिया। इसकी सूचना जब परिवार के लोगों को मिली तो पुलिस को सूचित किया गया। लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया।
पिता का पता चलते ही बेटी और प्रेमी ने किया सुसाइड
उधर पिता अजय सिंह की मौत के कुछ घंटों के बाद पता चला कि योगिता और नवल ने भी सुसाइड कर लिया। दोनो ने घर से करीब पचास किलोमीटर दूरी पर स्थित केशोरायपाटन इलाके में रेलवे ट्रेक पर जान दे दी। सवेरे पिता की मौत हो गई और रात होते ही बेटी ने जान दे दी। पुलिस को जब बेटी और उसके प्रेमी के बारे में पता चला तो उनकी लाशों को भी आज घर लाया गया है।
पिता की दुकान पर ग्राहक बनकर आता था बेटी का प्रेमी
पुलिस ने बताया कि अजय सिंह के पांच बच्चे हैं। तीन बेटियां और दो बेटे हैं। योगिता कंवर सबसे बड़ी थी। योगिता के पिता अजय सिंह की चौराहे पर छोटी सी कचोरी समोसे की दुकान है। उसी से पूरे परिवार का खर्च चलता था। उधर नवल किशोर बूंदी में ही सब्जी मंडी में मुनीम था और अजय सिंह की दुकान पर अक्सर आता था। वहीं पर योगिता से जान पहचान हुई थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।