सुहागरात में दुल्हन बोली-10 मिनट वेट करो...मैं वॉशरूम होकर आती हूं, फिर जो निकली तो रोता रह गया दूल्हा

Published : Jul 05, 2023, 03:48 PM IST
shocking crime stories in jaipur

सार

राजस्थान के राजधानी जयुपर से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन सुहागरात मानने के लिए कमरे में पहुंचे। इसी बीच दुल्ह ने कहा कि मैं बस वॉशरूम जाकर आ रही हूं, 10 मिनट इंतजार करो। उसके बाद से पति चार दिन तक इंतजार करता रहा।

जयपुर. 3 लाख 50 हजार रुपए कैश देने के बाद शादी हुई। दूल्हे ने दूल्हन पक्ष को ये पैसा दिया और उसके बाद शादी करा दी गई। 30 जून को शादी हुई। एक जुलाई को दूल्हा दुल्हन की पहली रात थी। उसी रात दुल्हन कांड कर गई। दूल्हे को कहा कि मैं बस वॉशरूम जाकर आ रही हूं, आप दस मिनट इंतजार करो। उसके बाद से पति चार दिन तक इंतजार करता रहा और आखिर अब थाने पहुंचा है।

12 दिन पहले जयपुर में हुई थी यह शादी

मामला जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले 30 साल के रामलाल के साथ शादी के नाम पर धोखा हुआ। उसके कुछ परिचितों ने उसकी शादी पश्चिम बंगाल की रहने वाली सुष्मिता से करा दी। शादी जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में धूमधाम से एक मैरिज लॉन में हुई। वर पक्ष ने शादी में अच्छा खर्चा किया। वधू पक्ष के कुछ लोग ही शामिल हुए। 23 जून को शादी हुई और उसके बाद शादी के रीत रिवाजों और अन्य कारणों से रामलाल और सुष्मिता की पहली रात 30 जून को हुई।

सुहागरात के बेड पर थे दोनों, लेकिन दो मिनट में दुल्हन हो गई रफ्यूचक्कर

रामलाल ने पुलिस को बताया कि देर रात जब वे दोनो निजी पल गुजारने की तैयारी करने लगे तो इस दौरान सुष्मिता ने कहा कि वह बस दस मिनट में वॉशरूम जाकर आ रही है। इधर रामलाल इंतजार करता रह गया और सुष्मिता बाथरूम जाने के नाम पर रात एक बजे घर से भाग गई। दो दिन तक पति और परिवार के लोगों ने इंतजार किया। शादी कराने वाले बिचौलियों से बातचीत की। कहीं कोई समाधान नहीं निकला तो अब चार जुलाई की शाम केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु मर दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Padma Awards 2026 : यूपी से लेकर तमिलनाडु तक, ये हैं भारत के 45 असली हीरो
कौन है जयपुर की कातिल हसीना? 5 कत्ल कर चुके साइको किलर से की शादी