3 महीने बाद मिले तीन भाई और तीन सेकंड में तीनों की मौत, भयानक था ये दृश्य

Published : Apr 01, 2024, 12:37 PM ISTUpdated : Apr 01, 2024, 12:44 PM IST
on the spot

सार

राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया है। जहां तीन भाई तीन महीने बाद एक-दूसरे से मिले थे, लेकिन किस्मत में कुछ लिखा था, क्योंकि मिलते ही तीनों की भयानक तरीके से मौत हो गई।

जोधपुर. खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है । जहां आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ है। लकड़ियों से भरा हुआ एक डंपर बाइक चला रहे तीन भाइयों पर चढ़कर गुजर गया। कॉलोनी से गुजरने वाली इस रोड पर तीनों की लाश सड़क पर चिपक गई । काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव उठाने और उन्हें मुर्दाघर में रखवाया। घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।‌ तीनों मोहल्लों से रोने, चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही है।

मौत के भयानक दृश्य ने कलेजा कंपा दिया

दरअसल, राजस्थान के जोधपुर जिले में आज सवेरे करीब 8:00 बजे विवेक विहार थाना इलाके के अंतर्गत शिकारपुरा मोड पर एक सड़क हादसा हुआ। लकड़ी से भरा हुआ डंपर शिकारपुरा मोड़ से होकर गुजर रहा था । इस दौरान नजदीक से बाइक सवार तीन युवकों ने डंपर को ओवरटेक किया। आगे रास्ता संकरा होने के कारण बाइक सवारों को आगे जाने की जगह नहीं मिल सकी और वह डंपर से टकराकर सड़क पर गिर गए। जब तक डंपर चालक को उसका पता लगता तब तक तीनों के सर डंपर के पिछले टायरों के नीचे कुचले जा चुके थे।

तीनों ने जोधपुर घूमने का बनाया था प्लान

पुलिस ने तीनों की पहचान प्रवीण, फारूक और राणा राम के रूप में की है । तीनों शिकारपुरा मोड़ के नजदीक आसपास के गांव में रहने वाले थे और राणाराम एवं प्रवीण दूर के रिश्ते में भाई लगते हैं , जबकि फारुक भी राणाराम का डर के रिश्ते में भाई लगता है। वह प्रवीण के साथ ही पढ़ता था । फारुख और प्रवीण 12वीं कक्षा में पढ़ रहे थे। पुलिस ने बताया आज शीतला अष्टमी का अवकाश होने के कारण तीनों ने जोधपुर और आसपास के इलाके में घूमने की तैयारी की थी और तीनों सवेरे करीब 7:30 बजे अपने घर से रवाना हो गए थे । लेकिन घर से रवाना होने के बाद करीब 200 मीटर दूरी पर ही यह खतरनाक हादसा हुआ और तीनों ने एक पल में ही जान गवां दी । पुलिस ने बताया तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद