2 लाख रुपए में विदेश भेजता था ये शख्स, गैंगस्टर्स से मिलती थी मोटी रकम, नेपाल बार्डर से गिरफ्तार

Published : Apr 01, 2024, 10:52 AM ISTUpdated : Apr 01, 2024, 10:55 AM IST
abroad

सार

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर गैंगस्टर्स को विदेश भेजने वाले आरोपी को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर. राजस्थान समेत देश के कई मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को फर्जी तरीके से विदेश भेजने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम राहुल है और वह नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया है। राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उसे गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब राजस्थान के पासपोर्ट कार्यालय में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक सूचना मिली है कि वह 2 लाख रुपए लेकर पासपोर्ट तैयार करता था, फिर चाहे दुनिया के किसी भी देश में जाना हो, इसके लिए वह तैयारी करके देता था।‌

इन गैंगस्टर्स को भेज चुका है विदेश

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजी दिनेश एम एन बताया कि राहुल अब तक इनामी गैंगस्टर रोहित गोदारा , लॉरेंस के भतीजे संजय, सुनील यादव , अंकित, सचिन समेत 6 से ज्यादा बड़े बदमाशों को विदेश भेजने के लिए उनके फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवा चुका है। वह दिल्ली के संगम कॉलोनी में रह रहा था और अलग-अलग कॉलोनी में जगह चिन्हित करके फर्जी तरीके से दस्तावेज जुटाकर बड़े बदमाशों को विदेश भागने में मदद करता था।

यह भी पढ़ें: मृत शरीर के अंगों के साथ ऐसा घिनौना काम.... राजस्थान में देर रात खुला अब तक का सबसे शर्मनाक कांड

असली फोटो लगाकर बनवाता था पासपोर्ट

वह दस्तावेजों पर फोटो असली लगवाता और तत्काल सेवा में आवेदन करवा कर पासपोर्ट बनवाता था। राहुल ने खुद पवन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और वह नेपाल लगभग पहुंच ही गया था।‌ अगर एक बार नेपाल चला जाता तो उसे वहां से गिरफ्तार करके लाने में कुछ समय लग सकता था। लेकिन उसे नेपाल बॉर्डर से ही अरेस्ट कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली और राजस्थान में पासपोर्ट कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है बिना सरकारी अधिकारियों की मदद के इतने बड़े काम संभव नहीं है। फिलहाल राहुल और उसके साथियों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।‌ जरूरत होने पर पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी । इस तरह की पहली बड़ी पकड़ की गई है।

यह भी पढ़ें: BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल, शांति धारीवाल ने सुनाई खरी खोटी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी