जोधपुर में भारी बारिश से बड़ा हादसा: दीवार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

जोधपुर के बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया में भारी बारिश के चलते फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 5, 2024 3:24 AM IST

जोधपुर. राजस्थान में शुरूआती अगस्त महीने से ही बारिश भीषण हो रही है, जो कि अब आफत बन चुकी है। इस बारिश के चलते सोमवार सुबह जोधपुर में बड़ा हादसा हो गया। यह एक फैक्ट्री की दीवार रह गई। जिसके नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

जोधपुर के बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया का हादसा

Latest Videos

घटना जोधपुर के बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया की है। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर गौरव अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही सिविल डिफेंस सहित अन्य टीमों ने रेस्क्यू करना शुरू किया। जो दीवार गिरी उसके पास ही कोटा और मध्य प्रदेश के मजदूर रहते थे। आज सुबह जब दीवार गिरी तो वह लोग नीचे दब गए।

मध्य प्रदेश और कोटा के मजदूर रहते थे

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया में महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज की दीवार के पीछे कुछ मजदूर रहते थे। सुबह दीवार गिरने की सूचना मिलने के बाद तीन मौके पर पहुंची। इस घटना में कोटा निवासी मंजू देवी, मध्य प्रदेश के राजगढ़़ निवासी नंदू और सुनीता की मौत हो गई। जबकि पांचूराम, संजय, मांगीदेवी, पवन,शांति, दिनेश और हरिराम सहित अन्य लोग घायल हो गए।

तेज बारिश के चलते दीवार गिरी

इस पूरी घटना में मजदूरों की लापरवाही सामने आई है। क्योंकि दीवार के पीछे मजदूरों ने टीनशेड लगाकर अपने लिए आवास बनाया हुआ था। लेकिन जोधपुर में देर रात से तेज बारिश होने के चलते दीवार के आसपास पानी भरने लगा और अचानक सुबह दीवार गिर गई जिसके चलते सभी लोग उसके नीचे दब गए।

नींद में हो गई दर्दनाक मौत

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मजदूर ज्यादातर समय वर्किंग साइट पर रहते हैं। लेकिन सुबह हादसा होने के चलते ज्यादातर लोग नींद में थे। ऐसे में दीवार गिरने के समय खुद को संभाल नहीं पाए। हालांकि बचाव टीमें रेस्क्यू अभियान में लगी है। वहीं मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें-सावन सोमवार को बिहार से बुरी खबर: जलाभिषेक करने जा रहे 8 कावाड़ियों की मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया