जोधपुर में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय कैंपस में लड़की से गैंगरेप, बॉयफ्रेंड के सामने 4 लड़कों ने की दरिंदगी

राजस्थान के जोधपुर  से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां चार लड़कों ने एक लड़की का उसके प्रेमी के सामने बारी-बारी गैंगरेप किया। वह चीखती रही और वो हैवानियत करते रहे। हैरानी की बात यह है कि यह घटना राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस की है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 16, 2023 9:53 AM IST / Updated: Jul 17 2023, 11:00 AM IST

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर पुलिस ने देर रात 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है । उनमें से 3 जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं । एक की उम्र करीब 30 साल है , उसे भी गिरफ्तार किया गया है । चारों को कोर्ट में पेश किया गया है और अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है । मामला बेहद चौंकाने वाला है। उदय मंदिर थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है ।

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पास की दरिंदगी

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि अजमेर जिले के ब्यावर इलाके से एक लड़का और लड़की भागकर जोधपुर पहुंचे। वे दूसरे शहर में जाने की तैयारी कर रहे थे । जोधपुर तक बस से आए थे। उसके बाद वे एक होटल में गए , जहां कुछ लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ की इस कारण वे होटल से निकल गए और रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकाल गे। देर रात करीब 3:00 बजे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नजदीक से गुजर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कुछ लड़कों से रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता पूछा। आरोपी छात्रों ने लड़का और लड़की को ट्रेन में बैठाने का झांसा दिया और अपने साथ ले गए।

चारों लड़कों ने मिलकर बारी-बारी लड़की से किया रेप

वे लड़का और लड़की को जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के हॉकी मैदान में ले गए। वहां पर एक अन्य व्यक्ति भी आ पहुंचा। चारों ने मिलकर लड़की के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया । इस दौरान लड़के ने विरोध किया तो उसके बंधक बना लिया और उसी के सामने उसकी प्रेमिका की इज्जत लूटते चले गए । इस घटना के बाद चारों वहां से फरार हो गए ।

जोधपुर-बाड़मेर और झुंझुनू के हैं आरोपी हैवान

लड़का जैसे तैसे लड़की को लेकर सड़क तक पहुंचा और वहां लोगों से मदद मांगी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया। वह गंभीर हालत में है । इस बीच आज तड़के ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सबूत जुटाकर बाड़मेर निवासी समंदर सिंह , जोधपुर निवासी धर्मपाल सिंह, बाड़मेर निवासी भट्टन सिंह और झुंझुनू निवासी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है । चारों जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से ताल्लुक रखते हैं । कुछ छात्र हैं और एक स्टाफ है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi