7 मिनट में लखपति बन गया राजस्थान का शातिर चोर, चुरा लिया 75 लाख का सोना, CCTV दिखा तो छुपा लिया फेस, देखें VIDEO

Published : May 30, 2023, 04:14 PM ISTUpdated : May 30, 2023, 04:26 PM IST
thieves stole gold

सार

राजस्थान के जोधपुर शहर में सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। यहां एक शातिर चोर 7 मिनटों में ही 75 लाख रुपए का सोना चुराकर फरार हो गया। शातिर चोर की चोरी करने के बाद जैसे ही सीसीटीवी पर नजर पड़ी तो कपड़े से मुंह छुपा लिया। देखें शॉकिंग वीडियो।

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान में अपराध होने पर कुछ समय पहले तक पुलिस अपराध होने के बाद पीड़ितों को ही धमका देती थी कि तुम लोगों ने सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगा रखे? उसके बाद सीसीटीवी कैमरे लगना शुरु हुए और अपराध फिर भी बदस्तूर जारी रहा। अब चोर उचक्के भी होशियार हो गए। सीसीटीवी कैमरे के सामने ही चोरी चकारी करने लगे हैं और कमरे को मुंह चिढ़ाकर जाने लगे हैं। इसी तरह का एक मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है। देर रात एक चोर सिर्फ सात मिनट में ही लखपति बन गया। उसके हाथ जैकपॉट लगा। उसने 75 लाख रुपए का सोना चुरा लिया और सीसीटीवी के सामने मुंह छुपकार चला गया। मामले की जांच सदर पुलिस कर रही है।

जोधपुर के सीता सदन पर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी

पुलिस ने बताया कि सीता सदन मार्केट में घोडों का चौक जगह है। वहां पर कई दुकानें हैं और दुकानों के बाद एक दरवाजा है जो रात को बंद कर दिया जाता है। दुकानें बंद होने के बाद दरवाजा बंद होने के यहां कोई नहीं आता जाता। लेकिन देर रात इसी चौक में दुकान करने वाले पुरुषोत्तम सोनी की दुकान से करीब 75 लाख का सोना चोरी हो गया।

चोर ने 7 मिनट में 75 लाख के सोने पर हाथ किया साफ

पहले चोर ने चौक का दरवाजा खोला और उसके बाद दुकान के ताले आराम से तोड़े। देर रात चोरी की इस वारदात को अंजाम देरे के बाद सात से दस मिनट में तो वह फरार हो गया। वह सीसीटीवी कैमरों में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हंगामा मचा हुआ है। आज सवेरे दस बजे के बाद जब मार्केट खुला तो तुरंत पुलिस बुला ली गई। कई घंटों से पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पा रहा। उधर व्यापारियों का गुस्सा है कि उबलता जा रहा है। चोरी की यह वारदात देर रात साढे़ तीन बजे के बाद हुई है।

सीसीटीवी में इस तरह मुंह छुपाता नजर आया चोर…

इसे भी पढ़ें- Video: सात तालों को तोड़ मंदिर में घुसे चोर, चोरी का ऐसा शातिराना खेल हैरान कर देगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट