जोधपुर की IIT प्रोफेसर बनी साइबर फ्रॉड का शिकार, 12 दिनों तक रही डिजिटल अरेस्ट

मूल रूप से पंजाब की रहने वाली जोधपुर की आईआईटी प्रोफेसर के साथ साइबर अपराधियों बहुत बड़ा खेल कर दिया है। उन्होंने महिला को लगातार 12 दिनों तक जाल में फंसा कर रखा और अंत में लाखों का झोल कर दिया।

sourav kumar | Published : Aug 14, 2024 12:15 PM IST

जोधपुर साइबर फ्रॉड। जोधपुर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला आईआईटी प्रोफेसर को साइबर ठगों ने 12 दिन तक डिजिटल अरेस्ट बनाए रखा। 12 लाख रुपए ठगे। पीड़िता करवड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया-"अमृता पुरी नाम की महिला मूल रूप से पंजाब की रहने वाली है। उनके पास 1 अगस्त को किसी का फोन आया, जिसमें सामने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपका पार्सल आया है, जिसमें एमडी ड्रग्स है और डेबिट, क्रेडिट कार्ड बड़ी मात्रा में मिले हैं। इन सब से साइबर थाने का केस बनता है।"

मामले में अमृता ने पुलिस को बताया-"खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले व्यक्ति ने ही उसका फोन कथित रूप से मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को ट्रांसफर कर दिया। टीम में एक व्यक्ति ने खुद को साइबर अधिकारी बताया और कहा जिस तरह से आपके पार्सल में सामान मिला है। आप पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस बन सकता है। आप हमारी नजर में है। अपना मोबाइल फोन और लैपटॉप कभी बंद नहीं करेंगे नहीं तो आपके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

Latest Videos

महिला को अपराधियों ने डरा कर रखा

महिला सारी बातों से डर गई। उसने ना तो अपना मोबाइल बंद किया और ना ही लैपटॉप को बंद होने दिया। दोनों को लगातार साइबर ठगों ने सर्विलांस पर रखा। इस दौरान स्काइप और अन्य डिजिटल ऐप के जरिए लगातार नजर बनाए रखा। 10 अगस्त को अमृता का सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने कहा कि अगर इस केस को रफा करना है तो कुछ पैसा लग सकता है। प्रोफेसर इसके लिए तैयार हो गई। आरोपी इतने शातिर थे कि पीड़िता को परिवार के किसी भी सदस्य से बात तक नहीं करने दी।

जोधपुर साइबर पुलिस ने शुरू की जांच

प्रोफेसर ने 11 एवं 12 अगस्त को करीब 12 लख रुपए साइबर अपराधियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपए मिलते ही अमृता के मोबाइल और लैपटॉप से सर्विलांस हटा लिया। तब जाकर पता चला कि उसके साथ चीटिंग हुई है। उसके बाद 13 अगस्त को इसकी सूचना जोधपुर साइबर पुलिस को दी गई, जिन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: जब थाने जा पहुंचे मंत्री, जयपुर पुलिस को सेना के जवान को नंगाकर पीटना पड़ा भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला