अफसर मेरा दोस्त है, तेरा काम तो चुटकी में करा दूंगा, TV चैनल का पत्रकार का कांड...

अभी तक सरकारी अधकारी और कर्माचारियों को रिश्वत लेते सुना और देखा है। जिसका खुलासा पत्रकार अखबरा और चैनल के माध्यम से करते हैं। लेकिन इस बार तो राजस्थान के एक टीवी चैनल के पत्रकार को रंगेहाथ पकड़ा गया है। जिसे अरेस्ट कर लिया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 30, 2024 5:38 AM IST

जयपुर. राजस्थन के जोधपुर जिले में आज तड़के चार बजे एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। एक आरपीएस अफसर और एक इंस्पेक्टर के नाम से रिश्वत मांग रहे एक पत्रकार को साठ हजार रुपए लेते अरेस्ट किया है। वह एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा था, लेकिन बाद में डील साठ हजार में हो गई थी। उसे सड़क पर अपनी का के नजदीक से पकड़ा गया है। एसीबी के डीजी डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि पत्रकार का नाम नवीन दत्त है और वह जोधपुर में एक न्यूज चैनल का ब्यूरो चीफ है।

केस क्लोज करने के लिए मांगी थी रिश्वत

Latest Videos

डीजी मेहरड़ा ने बताया कि नवीन ने सरदारपुरा थाने में दर्ज एक केस को सैटल करने की एवज में यह पैसा लिया है। थाना क्षेत्र में रहने वाले कार डेकोर करने वाले एक कारोबारी पर पुलिस केस हुआ था। वह नवीन के संपर्क में आया तो नवीन ने कहा कि आरपीएस अफसर दोस्त है, वह एसएचओ को बोल देंगे तो केस निपट जाएगा। लेकिन इसके लिए पैसा देना होगा। एक लाख रूपए की नवीन ने मांग की। पीडित ने इस बारे में एसीबी को सूचना दे दी।

नेशनल हैंडलूम के पास रंगेहाथ धरे गए पत्रकार

नवीन और पीडित के बीच आज सवेरे प्रताप नगर में नेशनल हैंडलूम के पास मुलाकात हुई। नवीन ने जैसे ही साठ हजार रूपए लिए वैसे ही एसीबी के इंस्पेक्टर वहां पहुंच गए और नवीन को रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया गया। डीजी ने कहा आरपीएस अफसर और इंस्पेक्टर की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts