
जयपुर. राजस्थन के जोधपुर जिले में आज तड़के चार बजे एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। एक आरपीएस अफसर और एक इंस्पेक्टर के नाम से रिश्वत मांग रहे एक पत्रकार को साठ हजार रुपए लेते अरेस्ट किया है। वह एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा था, लेकिन बाद में डील साठ हजार में हो गई थी। उसे सड़क पर अपनी का के नजदीक से पकड़ा गया है। एसीबी के डीजी डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि पत्रकार का नाम नवीन दत्त है और वह जोधपुर में एक न्यूज चैनल का ब्यूरो चीफ है।
केस क्लोज करने के लिए मांगी थी रिश्वत
डीजी मेहरड़ा ने बताया कि नवीन ने सरदारपुरा थाने में दर्ज एक केस को सैटल करने की एवज में यह पैसा लिया है। थाना क्षेत्र में रहने वाले कार डेकोर करने वाले एक कारोबारी पर पुलिस केस हुआ था। वह नवीन के संपर्क में आया तो नवीन ने कहा कि आरपीएस अफसर दोस्त है, वह एसएचओ को बोल देंगे तो केस निपट जाएगा। लेकिन इसके लिए पैसा देना होगा। एक लाख रूपए की नवीन ने मांग की। पीडित ने इस बारे में एसीबी को सूचना दे दी।
नेशनल हैंडलूम के पास रंगेहाथ धरे गए पत्रकार
नवीन और पीडित के बीच आज सवेरे प्रताप नगर में नेशनल हैंडलूम के पास मुलाकात हुई। नवीन ने जैसे ही साठ हजार रूपए लिए वैसे ही एसीबी के इंस्पेक्टर वहां पहुंच गए और नवीन को रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया गया। डीजी ने कहा आरपीएस अफसर और इंस्पेक्टर की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।