अफसर मेरा दोस्त है, तेरा काम तो चुटकी में करा दूंगा, TV चैनल का पत्रकार का कांड...

अभी तक सरकारी अधकारी और कर्माचारियों को रिश्वत लेते सुना और देखा है। जिसका खुलासा पत्रकार अखबरा और चैनल के माध्यम से करते हैं। लेकिन इस बार तो राजस्थान के एक टीवी चैनल के पत्रकार को रंगेहाथ पकड़ा गया है। जिसे अरेस्ट कर लिया है।

जयपुर. राजस्थन के जोधपुर जिले में आज तड़के चार बजे एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। एक आरपीएस अफसर और एक इंस्पेक्टर के नाम से रिश्वत मांग रहे एक पत्रकार को साठ हजार रुपए लेते अरेस्ट किया है। वह एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा था, लेकिन बाद में डील साठ हजार में हो गई थी। उसे सड़क पर अपनी का के नजदीक से पकड़ा गया है। एसीबी के डीजी डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि पत्रकार का नाम नवीन दत्त है और वह जोधपुर में एक न्यूज चैनल का ब्यूरो चीफ है।

केस क्लोज करने के लिए मांगी थी रिश्वत

Latest Videos

डीजी मेहरड़ा ने बताया कि नवीन ने सरदारपुरा थाने में दर्ज एक केस को सैटल करने की एवज में यह पैसा लिया है। थाना क्षेत्र में रहने वाले कार डेकोर करने वाले एक कारोबारी पर पुलिस केस हुआ था। वह नवीन के संपर्क में आया तो नवीन ने कहा कि आरपीएस अफसर दोस्त है, वह एसएचओ को बोल देंगे तो केस निपट जाएगा। लेकिन इसके लिए पैसा देना होगा। एक लाख रूपए की नवीन ने मांग की। पीडित ने इस बारे में एसीबी को सूचना दे दी।

नेशनल हैंडलूम के पास रंगेहाथ धरे गए पत्रकार

नवीन और पीडित के बीच आज सवेरे प्रताप नगर में नेशनल हैंडलूम के पास मुलाकात हुई। नवीन ने जैसे ही साठ हजार रूपए लिए वैसे ही एसीबी के इंस्पेक्टर वहां पहुंच गए और नवीन को रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया गया। डीजी ने कहा आरपीएस अफसर और इंस्पेक्टर की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां