
जोधपुर (jodhpur). राजस्थान में सरकार के लिए एक टेंशन खत्म होती नहीं है कि दूसरी तैयार हो जाती हैं। खबर अब राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जोधपुर में कल यानि शिवरात्रि को तगड़ा बवाल कट सकता हैं। इसका कारण है कि लोकल प्रशासन ने एक हिंदु संगठन को शिव बारात निकालने की अनुमति नहीं दी है और इस अनुमति के लिए अब वे कोर्ट चले गए हैं। प्रशासन ने अनुमति क्यों नहीं दी है इसका कोई अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। जबकि जिस हिंदु संगठन ने अनुमति मांगी है वह संगठन पिछले कई सालों से इस तरह की बारात निकाल रहा है। जोधपुर हाईकोर्ट तक ये मैटर पहुंच चुका है।
महाशिवरात्रि पर साल निकालते है शिव जी की बारात
दरअसल विश्व हिंदु परिषण की ईकाई ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैं। परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर साल विश्व हिंदु परिषद शहर में सरदारपुरा के सत्संग भवन तक विराट शिव बारात निकालता है। इसके लिए हर बार की तरह इस बार भी करीब पंद्रह बीस दिन पहले पत्र देकर जिला प्रशासन ने लिखित अनुमति मांगी गई। लेकिन इस बार प्रशासन ने अनुमति नहीं दी उल्टे पांच छह दिन पहले मौखिक रूप से ताकीद कर दिया कि इस बार शिव बारात नहीं निकालने दी जाएगी। इस मामले को लेकर परिषद के कार्यकर्ता पहले निचली कोर्ट गए और अब हाईकोर्ट जा पहुंचे।
लोकल प्रशासन से नहीं मिली कार्यक्रम अनुमति
बताया जा रहा है कि इस बार कुछ स्थानीय नेताओं ने शिव बारात निकालने की लिखित अनुमति प्रशासन से पहले ही ले ली है। ये नेता बड़े स्तर पर बारात निकालने की तैयारी कर है। कांग्रेस पार्टी और उनके संगठनों से ताल्लुक रखने वाले इन नेताओं ने बारात निकालने की तैयारी भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में अगर ये बारात निकलती है तो हंगामा होना तय है।
इसे भी पढ़े- भारत का एक ऐसा रहस्यमयी शिव मंदिर, जहां भगवान शंकर दिन में तीन बार बदलते हैं अपना रूप...होते हैं चमत्कार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।