राजस्थान का गजब मामलाः जमीन-जायदाद नही पति का शव लेने के लिए आपस में भिड़ गई 2 महिलाएं

Published : Jul 18, 2023, 02:29 PM IST
two woman crime

सार

राजस्थान के जोधपुर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो महिलाए जमीन- जायदाद के लिए नहीं बल्कि पति की डेड बॉडी के लिए आपस में ही भिड़ गई। हालांकि पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराने के बाद दोनो पत्नी के सामने युवक का अंतिम संस्कार हुआ।

जोधपुर (jodhpur News).राजस्थान के जोधपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवक की दोनों पत्नियों के बीच लड़ाई जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर नहीं बल्कि पति के शव को दफनाने की बात को लेकर हुई। दरअसल युवक ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद जब परिजन शव को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां पोस्टमार्टम के दौरान यह पूरा वाक्या हुआ। हालांकि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ऐसा कुछ भी नही मिला।

जोधपुर में पति का अंतिम संस्कार करने के लिए भिड़ी दो पत्नियां

पूरी घटना जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की है। यहां प्रताप नगर के रहने वाले युवक को सुसाइड करने के बाद लाया गया। पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया लेकिन जैसे ही पोस्टमार्टम होने की बारी आई तो युवक की दोनों की पत्नियां आपस में झगड़ा करने लगी एक कहती कि पति का अंतिम संस्कार वह करेगी। जबकि दूसरी पत्नी इस बात पर मारपीट के लिए उतारू हो गई। दोनों के परिजन भी मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद दोनों को शांत करवाया और फिर शव का अंतिम संस्कार दोनों की मौजूदगी में ही किया गया।

परिजनों ने मौत होने की जताई आशंका

मृतक के भाई मोहम्मद आमिर गौरी ने बताया कि वह शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां डॉक्टर्स ने कहा कि यह सुसाइड है। लेकिन उन्हें शक है कि उनके भाई की मौत हुई है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। वही मृतक के भाई आमिर गौरी का कहना है कि उसके भाई की 2 शादी हुई थी। हॉस्पिटल में घड़ी की दोनों पत्नियों के बीच विवाद हुआ था हालांकि जिसे बाद में शांत करा दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करेगी।

इसे भी पढ़ें- शादी के 3 दिन बाद एक खबर सुन दुल्हन ने किया सुसाइड, मौत से पहले सोशल मीडिया पर डाली फोटोज

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट