राजस्थान का गजब मामलाः जमीन-जायदाद नही पति का शव लेने के लिए आपस में भिड़ गई 2 महिलाएं

राजस्थान के जोधपुर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो महिलाए जमीन- जायदाद के लिए नहीं बल्कि पति की डेड बॉडी के लिए आपस में ही भिड़ गई। हालांकि पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराने के बाद दोनो पत्नी के सामने युवक का अंतिम संस्कार हुआ।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 18, 2023 8:59 AM IST

जोधपुर (jodhpur News).राजस्थान के जोधपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवक की दोनों पत्नियों के बीच लड़ाई जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर नहीं बल्कि पति के शव को दफनाने की बात को लेकर हुई। दरअसल युवक ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद जब परिजन शव को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां पोस्टमार्टम के दौरान यह पूरा वाक्या हुआ। हालांकि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ऐसा कुछ भी नही मिला।

जोधपुर में पति का अंतिम संस्कार करने के लिए भिड़ी दो पत्नियां

Latest Videos

पूरी घटना जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की है। यहां प्रताप नगर के रहने वाले युवक को सुसाइड करने के बाद लाया गया। पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया लेकिन जैसे ही पोस्टमार्टम होने की बारी आई तो युवक की दोनों की पत्नियां आपस में झगड़ा करने लगी एक कहती कि पति का अंतिम संस्कार वह करेगी। जबकि दूसरी पत्नी इस बात पर मारपीट के लिए उतारू हो गई। दोनों के परिजन भी मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद दोनों को शांत करवाया और फिर शव का अंतिम संस्कार दोनों की मौजूदगी में ही किया गया।

परिजनों ने मौत होने की जताई आशंका

मृतक के भाई मोहम्मद आमिर गौरी ने बताया कि वह शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां डॉक्टर्स ने कहा कि यह सुसाइड है। लेकिन उन्हें शक है कि उनके भाई की मौत हुई है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। वही मृतक के भाई आमिर गौरी का कहना है कि उसके भाई की 2 शादी हुई थी। हॉस्पिटल में घड़ी की दोनों पत्नियों के बीच विवाद हुआ था हालांकि जिसे बाद में शांत करा दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करेगी।

इसे भी पढ़ें- शादी के 3 दिन बाद एक खबर सुन दुल्हन ने किया सुसाइड, मौत से पहले सोशल मीडिया पर डाली फोटोज

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन