जेल में कैद नंगे पांव खड़ीं निलंबित ASP दिव्या मित्तल इस Viral Photo को देख भड़कीं, जानिए फजीहत की वजह?

दो करोड़ रुपए के रिश्वत कांड की आरोपी SOG की सस्पेंडेड ASP दिव्या मित्तल जेल में उन्हें बाकी कैदियों के साथ नंगे पैर खड़े रखने और फिर फोटो वायरल करने पर भड़क उठी हैं। दिव्या मित्तल को 16 जनवरी को ACB ने पकड़ा था। 10 अप्रैल को उन्हें जमानत मिली थी।

अजमेर. दो करोड़ रुपए के रिश्वत कांड की आरोपी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की सस्पेंडेड ASP दिव्या मित्तल जेल में उन्हें बाकी कैदियों के साथ नंगे पैर खड़े रखने और फिर फोटो वायरल करने पर भड़क उठी हैं। दिव्या मित्तल को 16 जनवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) ने पकड़ा था। 10 अप्रैल को उन्हें जमानत मिली थी।

राजस्थान की विवादास्पद ASP दिव्या मित्तल का केस

Latest Videos

दिव्या मित्तल को NDPS(नारकोटिक ड्रग्स केस) के मामले में 16 जनवरी को पकड़ा गया था। हालांकि 1 अप्रैल को उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन SOG में दर्ज NDPS के तीन केसों में सही से जांच नहीं करने पर उन्हें दुबारा अरेस्ट कर लिया गया। बाद में NDPS कोर्ट ने उन्हें 10 अप्रैल को जमानत दे दी थी।

दिव्या मित्तल जेल से वायरल हुए इस फोटो को लेकर भड़की हुई हैं। उन्होंने इसे लेकर अजमेर जेलर के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया है। दिव्या मित्तल ने फोटो वायरल करने को जेल नियमों का उल्लंघन बताया है। साथ ही कैदियों के साथ उनके लाइन में खड़े हुए फोटो को सावर्जनिक कर मानहानि की आरोप लगाया है। मामले में 25 जुलाई को सुनवाई होगी।

निलंबित ASP दिव्या मित्तल के वकील भगवान सिंह चौहान ने बताया कि इस्तगासे में सेंट्रल जेल की जेलर सुमन मालीवाल, उप कारपाल हिना खान और तत्कालीन जेल प्रहरी को आरोपी बनाया गया है। इसमें कहा गया कि महिला बंदी गृह में 20 जनवरी से 1 अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहने के दौरान दिव्या मित्तल के महिला बैरक से फोटो सावर्जनिक किए गए।

कौन हैं ASP दिव्या मित्तल, जिन पर लगा है 2 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप

एसीबी ने 6 जून को दिव्या और बर्खास्त कॉन्स्टेबल सुमित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 9 जून को अजमेर और उदयपुर एसीबी ने दोनों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। दिव्या के पास आय से 123.53 प्रतिशत अधिक संपत्ति, जबकि सुमित के पास 523.34 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने के सबूत मिले थे। नारकोटिक्स से जुड़े एक मामले को रफा-दफा करने के लिए दिव्या मित्तल ने 2 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें

केरल के 2 बार CM रहे ओमान चंडी का निधन-2013 में लगा था सनसनीखेज इल्जाम

सीमा हैदर की Love Story भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं, PUBG से फंसाए थे दिल्ली के कई लड़के

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC