जोधपुर में फिर शर्मसार: 12वीं की छात्रा से गैंगरेप, अगस्त में यह 5वां मामला

Published : Aug 31, 2024, 10:32 AM ISTUpdated : Aug 31, 2024, 04:06 PM IST
 rape case news

सार

जोधपुर में एक 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। यह इस महीने शहर में लड़कियों के साथ बलात्कार की पांचवीं घटना है, जिससे पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Jodhpur Rape Case New: राजस्थान का जोधपुर (Jodhpur) शहर इन दिनों सुर्खियों में है। इसकी मुख्य वजह यहां आए दिन महिलाओं के साथ होने वाले छेड़छाड़ और रेप के मामले को माना जा रहा है। राज्य के मुख्य शहरों में से एक जोधपुर में लगातार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार संबंधित खबरें निकल कर सामने आ रही है। ताजा मामला 12वीं कक्षा की छात्रा से जुड़ा हुआ है, जिसके साथ बीते गुरुवार को गैंगरेप किया गया है। पीड़िता की उम्र महज 15 साल है। हालांकि, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जिनमें से दो को डिटेन भी किया जा चुका है।

जोधपुर पुलिस के मुताबिक घटना जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके की है। पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई है कि 12वीं कक्षा की छात्रा अपने घर से बाहर कोई फॉर्म भरने के लिए गई थी। इसी बीच उसको रास्ते में दो लड़के मिले। जो अपने साथ उसे बैठ कर ले गए। जहां दोनों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। जब पीड़िता इसका विरोध करने लगी तो वहां मौजूद अन्य तीन युवकों ने पीड़िता के साथ मारपीट करना शुरू किया और बाद में उसे छोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने सभी को आरोपी बनाया है। लेकिन गैंगरेप की धारा के अनुसार दो लोगों के खिलाफ केस फाइल किया गया है।

जोधपुर में रेप का 5वां मामला दर्ज

जोधपुर में इस महीने का 5 वां मामला है, जिसमें लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पहले 13 अगस्त को जोधपुर में 11 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी ने रेप किया। 17 अगस्त को एक ढाई साल की मासूम को मंदिर से उठाकर उसके साथ रेप किया गया। 20 अगस्त को घर के बाहर खेल रही 3.5 साल की बेटी दरिंदगी का शिकार हुई। 25 अगस्त को जोधपुर के अस्पताल में भी सफाईकर्मियों के द्वारा नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया।

ये भी पढ़ें: बाप-बेटे दोनों हैवान, 2 महीने तक लड़की का करते रहे रेप, खुलासा था चौंकाने वाला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची