जोधपुर स्कूल में छात्राओं को 'अश्लील' किताबें बांटी, गर्ल्स को इसका इनाम भी दिया

जोधपुर के एक स्कूल में हिंदी पखवाड़े के दौरान छात्राओं को विवादित किताबें बांटने का मामला सामने आया है। किताबों में महिला और पुरुष के रिश्तों को लेकर आपत्तिजनक सामग्री होने का आरोप है, जिसके बाद अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की पीएम श्री सेंट्रल स्कूल में हिंदी पखवाड़े के समापन पर स्कूल प्रशासन के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को इनाम दिया गया। यह इनाम देने के बाद वहां बवाल शुरू हो गया क्योंकि इनाम में महिला और पुरुष के रिश्ते बयां करने वाली किताबें दी गई। जिन्हें कोई व्यक्ति अपने परिवार के सामने तक नहीं पढ़ सकता। हालांकि अब मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन बच्चों के अभिभावकों से वह किताबें वापस मंगवा रहा है। वहीं अभिभावकों के द्वारा स्कूल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई गई है।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का है मामला

Latest Videos

दरअसल जोधपुर शहर के शिकारगढ़ इलाके में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वन आर्मी में हिंदी पखवाड़े का आयोजन हुआ। शनिवार को इसका समापन हुआ। जब समापन हुआ तो स्कूल प्रशासन के द्वारा हिंदी से जुड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र और छात्राओं दोनों को किताबें दी गई। बकायदा यहां स्टूडेंट को नाम से बुलाया गया और उन्हें किताब दी गई।

स्त्री और पुरुष की रोचक दास्तां की कहानी

एक छात्रा ने स्कूल में मिली किताब अपने घर वालों को जाकर दिखाई तो उसे किताब का ऊपर का कवर देखकर ही घर वाले हैरान हो गए क्योंकि किताब का पहला पेज पलटते ही उसमें स्त्री और पुरुष की रोचक दास्तां की कहानी लिखी हुई थी। इस बात को लेकर परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी अपना आक्रोश जताया।

स्कूल प्रशासन ने सभी से मांगी माफी

हालांकि इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल यू आर मेघवाल का कहना है कि गलती किस स्तर पर और किसी व्यक्ति के द्वारा की गई है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल बच्चों से किताबें लेकर उन्हें दूसरी किताब देंगे। साथ ही स्कूल प्रशासन ने सभी से माफी भी मांगी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट