7 बहनों में इकलौते भाई की खोपड़ी के हो गए टुकड़े-टुकड़े, लाश से लिपट घंटों रोती रही बहनें...दहला देने वाला था मंजर

राजस्थान में रोजाना सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। जोधपुर से एक दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है, जहां सात बहनो के इकलौते भाई को ट्रक ने इतनी बुरी तरह कुचला की उसकी खोपड़ी सड़क पर चिपक गई। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। 35 साल का युवक गंगाराम अब दुनिया में नहीं है। वह सात बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत के बाद जब लाश घर पहुंची तो बहनें उससे लिपटकर घंटों रोती रही। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस बीच रविवार शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया है। गंगाराम के साथ उसके जीजा भी थे जो हादसे में घायल हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके का यह पूरा मामला है।

जीजा और साला एक साथ लौट रहे थे अपने घर

Latest Videos

पुलिस ने बताय कि थाना इलाके में स्थित पाली रोड पर झालामंड चौराहे के नजदीक एक बेकाबू ट्रक ने शनिवार रात गंगाराम को टक्कर मार दी। वह अपने जीजा भगवानराम के साथ बाइक पर था। जीजा और साला दोनो मजदूरी का काम करते थे और काम करने के बाद साथ ही घर लौट रहे थे। भगवानराम बाइक चला रहा था और गंगाराम बाइक पर पीछे बैठा था।

मौत इतनी भयानक की सड़क पर चिपक गई खोपड़ी

तभी चौराहे पर एक बेकाबू ट्रक ने दोनो को टक्कर मार दी। भगवानराम फुटपाथ की ओर गिरा जबकि गंगाराम सड़क की ओर गिर पड़ा। उसी ट्रक के पिछले टायरों के नीचे गंगाराम का सिर कुचल गया और वहीं सड़क पर चिपक गया। मौके पर ही गंगाराम की मौत हो गई। रविवार दोपहर तक तो परिवार के सदस्यों ने घर की महिलाओं को गंगाराम की मौत के बारे में बताया तक नहीं था। यही कहा गया था कि वह बीमार है और जल्द ही सही जो जाएगा। लेकिन कुछ देर बाद गंगाराम की लाश घर आई तो फिर कोहराम मच गया। सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था। लाश कफन में बंद थी। बहनें दहाड़े मारकर रोती रहीं और लाश से लिपटती रहीं। पूरे कस्बे में माहौल गमनीन हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?