
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। 35 साल का युवक गंगाराम अब दुनिया में नहीं है। वह सात बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत के बाद जब लाश घर पहुंची तो बहनें उससे लिपटकर घंटों रोती रही। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस बीच रविवार शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया है। गंगाराम के साथ उसके जीजा भी थे जो हादसे में घायल हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके का यह पूरा मामला है।
जीजा और साला एक साथ लौट रहे थे अपने घर
पुलिस ने बताय कि थाना इलाके में स्थित पाली रोड पर झालामंड चौराहे के नजदीक एक बेकाबू ट्रक ने शनिवार रात गंगाराम को टक्कर मार दी। वह अपने जीजा भगवानराम के साथ बाइक पर था। जीजा और साला दोनो मजदूरी का काम करते थे और काम करने के बाद साथ ही घर लौट रहे थे। भगवानराम बाइक चला रहा था और गंगाराम बाइक पर पीछे बैठा था।
मौत इतनी भयानक की सड़क पर चिपक गई खोपड़ी
तभी चौराहे पर एक बेकाबू ट्रक ने दोनो को टक्कर मार दी। भगवानराम फुटपाथ की ओर गिरा जबकि गंगाराम सड़क की ओर गिर पड़ा। उसी ट्रक के पिछले टायरों के नीचे गंगाराम का सिर कुचल गया और वहीं सड़क पर चिपक गया। मौके पर ही गंगाराम की मौत हो गई। रविवार दोपहर तक तो परिवार के सदस्यों ने घर की महिलाओं को गंगाराम की मौत के बारे में बताया तक नहीं था। यही कहा गया था कि वह बीमार है और जल्द ही सही जो जाएगा। लेकिन कुछ देर बाद गंगाराम की लाश घर आई तो फिर कोहराम मच गया। सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था। लाश कफन में बंद थी। बहनें दहाड़े मारकर रोती रहीं और लाश से लिपटती रहीं। पूरे कस्बे में माहौल गमनीन हो गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।