
जयपुर (jaipur news). राजस्थान में मार्च महीने के बाद से ही लगातार बारिश का दौर जारी है। 2 से 3 दिन के गैप के बाद राजस्थान में दोबारा बारिश का मौसम शुरू हो जाता है। एक बार फिर यही मौसम राजस्थान में एक्टिव होने वाला है। इस मौसम के जरिए राजस्थान में एक बार फिर 2 से 3 दिन कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। केवल बारिश ही नहीं बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। इससे तापमान में 2 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।
गर्मी के दिनों में बारिश के लिए जारी हुआ यलो अलर्ट
दरअसल जयपुर मौसम केंद्र ने राजस्थान के जयपुर भरतपुर और अजमेर संभाग के सभी जिलों सीकर,झुंझुनू,चुरू आदि में 3 और 4 अप्रैल को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग की चेतावनी है कि इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। हालांकि बारिश का स्तर मध्यम दर्जा ही रहेगा। लेकिन इस बारिश से राजस्थान में एक बार फिर किसानों को दर्द मिलने वाला है। कटाई के समय राजस्थान में 2 से 3 दिन फिर वापस बारिश होने के आसार हैं।
प्रदेश के 16 जिलों में हो सकती है बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि राजस्थान में मार्च के बाद से मौसम में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं। जिसके असर से राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। वही 2 अप्रैल की रात से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से ही राजस्थान में 3 और 4 अप्रैल को 16 जिलों में बारिश का अलर्ट है। शर्मा के मुताबिक अप्रैल में इसके बाद करीब 2 से 3 पश्चिमी विक्षोभ और एक्टिव हो सकते हैं ऐसे में अप्रैल के आगामी दिनों में करीब 6 से 7 दिन दोबारा बारिश होने के पूरे आसार हैं। राधेश्याम शर्मा के मुताबिक कि यदि अप्रैल में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रहे तो इस बार गर्मी भी कम पड़ेगी हालांकि मानसून जरूर फीका रह सकता है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में मानसून जैसे बरसे मेघ: रास्ते में बह गई गाड़ियां, फसले हुईं चौपट, 3 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट, देखें VIDEO
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।