राजस्थान में बारिश का तांड़व: बह गया रेलवे ट्रैक, देखिए वो खतरनाक वीडियो

पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, खासकर जोधपुर में। ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की आशंका जताई है।

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप, पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त.व्यस्त कर दिया है। खासकर जोधपुर जिले में तिंवरी और ओसियां क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

राजस्थान में रेलवे ने की ट्रेनों को किया रद्द

Latest Videos

तेज बारिश के चलते रेलवे पटरियों की गिट्टी बह जाने से कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार, जोधपुर मंडल के ओसिया तिंवरी के मध्य भारी बारिश के कारण जैसलमेर काठगोदाम रेल सेवा को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

बीकानेर और जोधपुर में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में मानसून की टर्फ लाइन जैसलमेर और उदयपुर से होकर गुजर रही है और इसके प्रभाव से आगामी 4 से 5 दिनों तक राजस्थान के दक्षिणी व दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र में जोरदार बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में मध्यम से तेज बरसात हो सकती है।

स्कूल-कॉलेज सब बंद, लोग घरों में हुए कैद

जोधपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे बारिश के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और अभिभावक उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। तेज बारिश के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी असमर्थ हैं।

जब बारिश के बहाव में बह गए पति-पत्नी

बता दें कि राजस्थान में बारिश काहर इस कदर है कि एक युवक टोंक से होकर गुजरने वाली चाकल नदी में एक युवक फंस गया। पूरी रात वह पानी से घिरा रहा, सुबह किसी तरह उसे निकाला गया। वहीं प्रतापबगढ़ जिले में छोटीसादड़ी क्षेत्र के मलवदा गांव में बाइक से गुजर रहे दम्पति पानी में बह गए। हालांकि उनको भी निकाल लिया गया।

देखिए बारिश का वो वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah