राजस्थान में बारिश का तांड़व: बह गया रेलवे ट्रैक, देखिए वो खतरनाक वीडियो

Published : Sep 04, 2024, 07:16 PM ISTUpdated : Sep 04, 2024, 07:22 PM IST
Rajasthan rain video

सार

पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, खासकर जोधपुर में। ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की आशंका जताई है।

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप, पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त.व्यस्त कर दिया है। खासकर जोधपुर जिले में तिंवरी और ओसियां क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

राजस्थान में रेलवे ने की ट्रेनों को किया रद्द

तेज बारिश के चलते रेलवे पटरियों की गिट्टी बह जाने से कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार, जोधपुर मंडल के ओसिया तिंवरी के मध्य भारी बारिश के कारण जैसलमेर काठगोदाम रेल सेवा को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

बीकानेर और जोधपुर में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में मानसून की टर्फ लाइन जैसलमेर और उदयपुर से होकर गुजर रही है और इसके प्रभाव से आगामी 4 से 5 दिनों तक राजस्थान के दक्षिणी व दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र में जोरदार बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में मध्यम से तेज बरसात हो सकती है।

स्कूल-कॉलेज सब बंद, लोग घरों में हुए कैद

जोधपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे बारिश के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और अभिभावक उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। तेज बारिश के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी असमर्थ हैं।

जब बारिश के बहाव में बह गए पति-पत्नी

बता दें कि राजस्थान में बारिश काहर इस कदर है कि एक युवक टोंक से होकर गुजरने वाली चाकल नदी में एक युवक फंस गया। पूरी रात वह पानी से घिरा रहा, सुबह किसी तरह उसे निकाला गया। वहीं प्रतापबगढ़ जिले में छोटीसादड़ी क्षेत्र के मलवदा गांव में बाइक से गुजर रहे दम्पति पानी में बह गए। हालांकि उनको भी निकाल लिया गया।

देखिए बारिश का वो वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी