भरे मंच पर आंसू नहीं रोक सकीं पूर्व CM वसुंधरा, जानिए क्या था इस दुख का कारण

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ में एक पार्टी नेता के पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम में भावुक हो गईं। वह दिवंगत नेता श्री कृष्ण पाटीदार को अपना भाई मानती थीं। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 4, 2024 9:32 AM IST

जयपुर. दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे को तेज तर्रार नेता माना जाता है । शायद ही कभी किसी मंच पर वसुंधरा राजे इमोशनल हुई हों। वह इतनी सख्त नेता है कि बड़े-बड़े IAS उनके सामने आने से कतराते थे । लेकिन आज भरे मंच पर वसुंधरा राजे इमोशनल हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं। उनको देखकर बीजेपी के अन्य कई नेता भी अपनी नाम आंखें साफ करते नजर आए ।

इस वजह से अपने आसूं नहीं रोक सकीं वसुंधरा राजे

Latest Videos

दरअसल, झालावाड़ जिले के दुर्गापुर गांव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण पाटीदार के निधन के बाद आज उनका पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम चल रहा था । श्री कृष्ण पाटीदार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेहद गरीबी थे और राजे उन्हें अपना भाई मानती थी। आज जब राजे उनके पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम में पहुंची तो पुरानी बातों को याद करते हुए वह इमोशनल हो गई । पहले तो राजे ने पाटीदार के परिवार को ढांढस बढ़ाया, लेकिन जब पाटीदार के बारे में बोलने के लिए खड़ी हुई तो वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं ।

वसुधंरा के हर सुख-दुख में साथी थे कृष्ण पाटीदार

राजे ने कहा कि जब मैंने झालावाड़ से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था तो पाटीदार मेरे साथ खड़े रहे थे। जब भी कभी उनकी जरूरत होती थी वह हमेशा मौजूद रहते थे। झालावाड़ जिले के विकास में भी पाटीदार की अहम भूमिका रही है। राजे ने कहा पाटीदार के जाने के बाद उनकी जगह कोई नहीं भर सकता है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण पाटीदार का देहांत 24 अगस्त को हो गया था वे 77 साल के थे । भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ नेता होने के साथ ही वह राजस्थान अभाव अभियोग समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे । वह करीब 45 साल से झालावाड़ में भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ माने जाते थे । वसुंधरा राजे भी झालावाड़ से ही लगातार विधायक बनती आ रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts