राजस्थान में बड़ा हादसा: एक को बचाने के चक्कर में मारे गए 3 लोग, आप भी नहीं करें यह गलती

Published : May 03, 2023, 10:58 AM ISTUpdated : May 03, 2023, 11:00 AM IST
Jodhpur News

सार

राजस्थान के जोधपुर से हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक लड़की पानी से भरे टैंक में गिर गई, उसे बचाने तीन लोग कूदे तो सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टैंक में बिजली का तार गिरा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा आया है। यहां एक जान को बचाने के चक्कर में 3 लोग मौत के मुंह में चले गए। इतना ही नहीं हादसे में घायल हुए 2 लोगों की हालत गंभीर है। जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। घटना जोधपुर के फलौदी के मंडला गांव का है।

पानी से भरे टैंक में गिर गई लड़की-ऊपर से गिर गया बिजली का तार

15 साल की नाबालिग वर्षा अपने घर के आगे बने एक पानी के टैंक में गिर गई। जिसे बचाने के लिए उसके परिजन और पड़ोसी ही पानी में लोहे की सीढ़ी लेकर उतर गए। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा एक बिजली का तार नीचे आ गिरा। जिससे पूरे टैंक में फैल गया। टैंक में उतरे 8 लोग इसकी चपेट में आ गए। टैंक के बाहर खड़े लोगों ने तुरंत तार को हटाकर सभी को बाहर निकाला। जहां से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने वहां 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को गंभीर हालत में रेफर किया गया।

चश्मदीदों ने बयां किया आखों देखा हाल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बिजली का तार लोहे की सीढ़ी के पास आ गिरा वह कुछ समझते इससे पहले टैंक में उतरे लोग करंट की चपेट में आ गए। ऐसे में उन्होंने बाहर रहते हुए पूरी स्थिति भांप ली और जल्द से जल्द सभी को बाहर निकाला वहीं इस पूरे मामले में बिजली विभाग की लापरवाही भी बताई जा रही है क्योंकि बिजली का तार अचानक नीचे आ गिरा।

आंधी-बारिश की वजह से गिर गया तार

वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि  हो सकता है कि बारिश के मौसम के चलते आंधी चलने से यह बिजली का तार नीचे गिरा हो। फिलहाल मृतकों के परिजनों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा मिले और इसके अलावा इस पूरे हादसे की जांच उच्चस्तरीय होना चाहिए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट