जोधपुर स्कूल में फांसी के फंदे पर लटके मिले 2 बच्चों के शव, पिता हैं बिजनेसमैन

Published : Jan 26, 2025, 03:34 PM IST
Jodhpur News

सार

जोधपुर में दो स्कूली बच्चों का शव फांसी पर लटका मिला। शुक्रवार से लापता बच्चों की मौत से सनसनी। पुलिस जांच में जुटी, हत्या का संदेह।

जोधपुर. दिल दहला देने वाली खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है । जिले की बोरानाडा थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। घटना दो मासूम बच्चों से जुड़ी हुई है, जो शुक्रवार को स्कूल तो गए थे लेकिन वहां से वापस नहीं लौटे । शुक्रवार और शनिवार लगातार दो दिन तक परिवार और पुलिस उनको तलाश करते रहे, लेकिन आज सवेरे थाना क्षेत्र में ही एक मकान से दोनों फांसी पर लटके हुई बरामद हुए हैं।‌ घटना से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम मौके पर मौजूद है और पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल चल रही है।

70 साल के बुजुर्ग के संपर्क में थे मासूम बच्चे

प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर थाना पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम हत्या से संबंधित है । जिन दो बच्चों की हत्या हुई है उनके पिता चूड़ी बनाने का काम करते हैं। 20 साल से परिवार बोरानाडा थाना इलाके में रह रहा है । घर के नजदीक ही रहने वाले 70 साल के शांति सिंह से दोनों बच्चों के पिता अच्छी तरह परिचित थे ।

मासूमों की लाश के साथ मिला एक रहस्यमय कागज

शांति सिंह चूड़ी कारोबारी है और उन्होंने कुछ महीने पहले बच्चों के पिता के साथ पार्टनरशिप में चूड़ी का काम शुरू किया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों बच्चों के पिता ने पार्टनरशिप तोड़ दी । इसी बात से शांति सिंह भाटी काफी दिन से नाराज थे । पुलिस ने बताया जिस घर में दोनों बच्चे लटके हुए मिले हैं , वहां से एक कागज भी मिला है। जिसमें शांति सिंह से संबंधित बातचीत लिखी हुई है । उसमें पार्टनरशिप टूटने के बारे में भी जानकारी है और साथ ही यह भी लिखा है की पार्टनरशिप तोड़ने के बाद अच्छा नहीं किया और इसकी सजा मिलेगी। फिलहाल पुलिस शांति सिंह को तलाश कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट