
Rajasthan Jodhpur News : राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले एक युवक के लिए विवाह का सपना डरावने धोखे में बदल गया। लूणी क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय विजेंद्र भारती को पड़ोस में रहने वाले परिचितों ने शादी का झांसा देकर बिहार ले गए, जहां चार बार उसकी शादी करवाई गई, लेकिन हर बार दुल्हन अलग तरीके से धोखा देकर भाग निकली।
पीड़ित विजेंद्र के अनुसार, उसकी शादी को लेकर लंबे समय से प्रयास चल रहे थे। लेकिन कहीं बात नहीं बन पा रही थी। इसी बीच उसका संपर्क पड़ोस में रहने वाले पप्पू भारती, अमर भारती, भंवरी देवी और राकेश भारती से हुआ। चारों ने मिलकर उसे भरोसा दिलाया कि वे एक अच्छी लड़की से उसका विवाह करवाएंगे। 26 अप्रैल 2024 को विजेंद्र उनके साथ बिहार के सासाराम, बक्सर और दिनार तक गया। वहां उसे चार-पांच लड़कियां दिखाई गईं और बारी-बारी से चार विवाह कराए गए।
पहली दुल्हन बस से उतरते ही भाग गई, दूसरी ट्रेन में सफर के दौरान गायब हो गई। तीसरी लड़की ने विवाह के बाद साथ चलने से इनकार कर दिया, जबकि चौथी मंडप से ही फरार हो गई। इन सभी घटनाओं के बीच विजेंद्र की ₹3,85,000 की जमा पूंजी भी खर्च हो गई। लेकिन एक भी दुल्हन ने उसके साथ एक रात तक नहीं बिताई। अब उसे ऐसा सदमा लगा है कि उसका कहना है कि अब तो अच्छा होगा कि मैं पूरे जीवन कुंवारा ही रहूं।
जब विजेंद्र ने धोखा महसूस कर रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उल्टा जेल में बंद कराने की धमकी दी। बिना पैसे और मदद के वह जैसे-तैसे बिहार से जोधपुर लौटा है। बाद में उसने बातचीत के जरिए ₹2,90,000 की राशि वापस दिलाने की कोशिश की, लेकिन वादा सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहा। अब थक-हारकर विजेंद्र ने न्यायालय में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लूणी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने निष्पक्ष जांच और अपनी राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
यह मामला ना केवल शादी के नाम पर होने वाले संगठित ठगी रैकेट की ओर इशारा करता है, बल्कि ग्रामीण युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ का दर्दनाक उदाहरण भी है। राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से ऐसे लुटेरी दुल्हनों के मामले आए दिन सामने आते हैं, इसके बाद भी लोग इनके चंगुल में फंस जाते हैं। बाद में पछताना ही हाथ रह जाता है। इसिलए सोशल मीडिया और बाहरी लोगों से सावधान रहें।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।