CM के गृह जिले में गुंडाराजः बीच सड़क युवक को जानवरों की तरह पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

राजस्थान सुप्रीमों और सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने युवक को पीटते हुए वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल। अब पुलिस को खुली चुनौती दे रहे बदमाश।

जोधपुर (jodhpur). राजस्थान के जोधपुर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ बदमाश एक युवक को बीच सड़क लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं और उसके बाद हथियार लहरा रहे हैं। इनमें से एक बदमाश पूरी गैंग का लीडर है (rajasthan crime news) और उसे पुलिस कई बड़े मामलों में तलाश कर रही है। सोशल मीडिया पर वह लगातार अपने वीडियो अपलोड कर रहा है लेकिन पुलिस के पास उसकी कोई जानकारी नहीं है।

CM के गृह जिले से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

Latest Videos

जोधपुर पुलिस ने 18 जनवरी के इस वीडियो के बाद 19 जनवरी को पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। बिलाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाले जोधपुर के ही गडरिया गैंग के बदमाश है। पुलिस ने बताया कि जोधपुर के बिलाड़ा में रहने वाले जीतपाल और मानसिंह के बीच में किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। जीतपाल दरअसल गडरिया गैंग के सरगना गिरधर सिंह का दोस्त है।

रोज-रोज होता था वाद विवाद, फिर हो गई मारपीट

पुलिस ने बताया कि जीतपाल और मानसिंह में विवाद चल रहा था और इसी विवाद के कारण जीतपाल और उसके साथी अक्सर मान सिंह के घर के बाहर आकर उसे गालियां देते थे। उसके घर के बाहर गाड़ियां घूमाते थे और डराने का माहौल बनाते थे। कई दिनों तक यह चलता रहा ,लेकिन जब बुधवार को मानसिंह ने इसका विरोध किया तो जीतपाल ने गिरधर सिंह और उसके साथियों के साथ मिलकर मानसिंह को बुरी तरह पीटा।

युवक के ऊपर बीच सड़क बरसाए डंडे

बीच सड़क उसे डंडे मारे गए। चारों ओर से घेर कर गंभीर मारपीट की गई और उसे इलाका छोड़कर जाने तक की धमकियां दे दी गई । मान सिंह ने पुलिस को बताया कि गिरधर सिंह ने अपनी जेब से रिवाल्वर निकाली और उसकी कनपटी पर लगा दी। उससे कहा कि अगर जरा भी आवाज निकाली तो वह सिर में गोली मार देगा। उसके बाद गिरधर सिंह के बदमाशों ने काफी देर तक मारपीट की ।

हथियारों के साथ बनाते है रील

पुलिस ने 19 जनवरी को यह मुकदमा दर्ज किया है और मान सिंह का मेडिकल करवाया है। पुलिस ने बताया कि गिरधर सिंह और उसकी गैंग के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग अक्सर हथियारों के साथ रील बना कर सोशल मीडिया पर डालते हैं और दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं। जमीनों पर कब्जा करना, मारपीट करना बड़ी वारदातें करना गैंग के सदस्यों का काम है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos