20 सेकंड में जिंदा जलकर कंकाल बन गया शख्स, खौफनाक था जोधपुर का ये दृश्य

जोधपुर के खेड़ापा इलाके में ट्रेलर और टैंकर की टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई, जिसमें ड्राइवर जिंदा जल गया। मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में ट्रेलर और टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि आग लगने के बाद कुछ ही सेकंड में देखते ही देखते पूरा टैंकर धू-धूकर जल गया। वहीं उसमें बैठा ड्राइवर भी जिंदा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया गया।

जोधपुर के खेड़ापा इलाके में हुआ यह हादसा

Latest Videos

यह पूरा हादसा जोधपुर के ग्रामीण इलाके में खेड़ापा थाना क्षेत्र में हुआ। यहां चटालिया गांव के निकट ट्रेलर और टैंकर की टक्कर हुई। उसके बाद टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर केबिन में मौजूद था। लेकिन आग लगने के चलते वह ड्राइवर वही फंस गया। ऐसे में अंदर ही जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई।

ट्रक के केबिन में कंकाल बन चुका था ड्राइवर

इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौक पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने सबसे पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को कॉल करके बुलाया। फिर कहीं जाकर टैंकर के केबिन से जले हुए ड्राइवर को बाहर निकाला गया और अस्पताल लेकर गए। जहां पर ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया।

तेज आग की लपटें देखकर चीखते हुए पहुंचे लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार जब यह आग लगी तो ऊंची ऊंची लपट दिखाई दे रही थी। साथ ही आग इतनी ज्यादा तेज थी कि पास के करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर के इलाके में लोगों को तेज गर्मी का एहसास हुआ। फिलहाल पुलिस अब टैंकर के नंबरों के आधार पर ड्राइवर का पता लगाने में लगी हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आग इतनी तेज थी की ड्राइवर पूरी तरह जल चुका था , अधिकांश हिस्सा राख में तब्दील हो चुका था। आग के दौरान टैंकर का डीजल टैंक भी फट गया था, जिसके कारण आग और ज्यादा विकराल हो चुकी थी। पूरी तरह आग को काबू पाने के लिए काफी समय लगा। उधर ग्रामीणों का कहना था तेज धमाका सुनाई दिया तो लोग सड़क की तरफ दौड़े । पता चला दो बड़े वाहन आपस में फंसे हुए हैं और उनमें आग लगी हुई है। 

राजस्थान में रेल हादसा: अलवर में पटरी से उतरे डिब्बे, कैंसिल की गईं कई ट्रेनें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts