20 सेकंड में जिंदा जलकर कंकाल बन गया शख्स, खौफनाक था जोधपुर का ये दृश्य

Published : Jul 22, 2024, 12:25 PM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 12:27 PM IST
Jodhpur

सार

जोधपुर के खेड़ापा इलाके में ट्रेलर और टैंकर की टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई, जिसमें ड्राइवर जिंदा जल गया। मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में ट्रेलर और टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि आग लगने के बाद कुछ ही सेकंड में देखते ही देखते पूरा टैंकर धू-धूकर जल गया। वहीं उसमें बैठा ड्राइवर भी जिंदा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया गया।

जोधपुर के खेड़ापा इलाके में हुआ यह हादसा

यह पूरा हादसा जोधपुर के ग्रामीण इलाके में खेड़ापा थाना क्षेत्र में हुआ। यहां चटालिया गांव के निकट ट्रेलर और टैंकर की टक्कर हुई। उसके बाद टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर केबिन में मौजूद था। लेकिन आग लगने के चलते वह ड्राइवर वही फंस गया। ऐसे में अंदर ही जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई।

ट्रक के केबिन में कंकाल बन चुका था ड्राइवर

इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौक पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने सबसे पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को कॉल करके बुलाया। फिर कहीं जाकर टैंकर के केबिन से जले हुए ड्राइवर को बाहर निकाला गया और अस्पताल लेकर गए। जहां पर ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया।

तेज आग की लपटें देखकर चीखते हुए पहुंचे लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार जब यह आग लगी तो ऊंची ऊंची लपट दिखाई दे रही थी। साथ ही आग इतनी ज्यादा तेज थी कि पास के करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर के इलाके में लोगों को तेज गर्मी का एहसास हुआ। फिलहाल पुलिस अब टैंकर के नंबरों के आधार पर ड्राइवर का पता लगाने में लगी हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आग इतनी तेज थी की ड्राइवर पूरी तरह जल चुका था , अधिकांश हिस्सा राख में तब्दील हो चुका था। आग के दौरान टैंकर का डीजल टैंक भी फट गया था, जिसके कारण आग और ज्यादा विकराल हो चुकी थी। पूरी तरह आग को काबू पाने के लिए काफी समय लगा। उधर ग्रामीणों का कहना था तेज धमाका सुनाई दिया तो लोग सड़क की तरफ दौड़े । पता चला दो बड़े वाहन आपस में फंसे हुए हैं और उनमें आग लगी हुई है। 

राजस्थान में रेल हादसा: अलवर में पटरी से उतरे डिब्बे, कैंसिल की गईं कई ट्रेनें

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी