जोधपुर से दिल्ली चलेगी पहली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय

Published : May 12, 2025, 10:16 AM IST
Jodhpur to Delhi Vande Bharat Express Special Train

सार

Jodhpur to Delhi Vande Bharat Express Train :जोधपुर से दिल्ली के लिए पहली बार वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 12 मई को जोधपुर से रवाना होगी और जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा समेत कई स्टेशनों पर ठहराव होगा।

जोधपुर, Jodhpur to Delhi Vande Bharat Express Train : उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पहली बार जोधपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत सेमी हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन सोमवार, 12 मई को गाड़ी संख्या 04815 के रूप में एकतरफा चलाई जाएगी।

जोधपुर-दिल्ली के अलावा इन स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन

डीआरएम जोधपुर अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, यह विशेष वंदे भारत ट्रेन जयपुर होते हुए दिल्ली जाएगी और बीच में कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव भी करेगी। यह पहल खासतौर पर जयपुर-दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए की गई है। ये होंगे प्रमुख ठहराव ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी, यानी जनरल टिकट या बिना रिजर्वेशन यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

क्या है वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

 जोधपुर से रवाना: दोपहर 2:50 बजे मेड़ता रोड: शाम 4:00 बजे (3 मिनट ठहराव) डेगाना: 4:30 बजे (2 मिनट ठहराव) जयपुर: शाम 7:00 बजे (5 मिनट ठहराव) गांधीनगर: 7:15 बजे (2 मिनट ठहराव) अलवर: रात 8:57 बजे (3 मिनट ठहराव) गुड़गांव: 10:50 बजे (2 मिनट ठहराव) दिल्ली कैंट: 11:17 बजे (3 मिनट ठहराव) दिल्ली पहुंच: रात 11:55 बजे। रेलवे का यह प्रयास न सिर्फ यात्रियों को राहत देगा, बल्कि वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन सेवा का अनुभव भी राजस्थान के यात्रियों को पहली बार जोधपुर से दिल्ली तक देगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची