नौतपा के दिनों में राजस्थान में इतना पानी बरसा की डूब कई कारें, देखें जोधपुर का हैरान करने वाला VIDEO

राजस्थान में जहां नौ तपा यानि भीषण गर्मी के दिन होने चाहिए वहां ऐसी बरसात हो रही है कि सड़के नदियां बन गई है और लोगों के वाहन बह रहे है। आग उगलती गर्मी के दिनों में बारिश के चलते जोधपुर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। देखें वीडियो।

जोधपुर, 30 मई. राजस्थान समेत पूरे देश में 26 मई से नौतपा शुरु हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार भीषण गर्मी पडे़गी। लेकिन नौतपा के इन नौ दिनों में प्रदेश के कई शहरों मे एक बार भी तेज गर्मी तो क्या साधारण गर्मी तक नहीं पड़ी। नौतपा में इतना पानी बरस रहा है कि कारें डूबने लगी है। ताजा मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है। जोधपुर में सोमवार शाम इतनी बारिश हुई कि वहां पर कई मौहल्लों में पानी भर गया और कारें उनमें डूबने लगीं।

जोधपुर शहर में बेमौसम हुई बारिश से कार डूबने का वीडियो आया सामने

Latest Videos

दरअसल एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसमें जोधपुर शहर का खतरनाक पुलिया इलाका दिखाया गया है। इसमें तीन से चार कारें पानी भरनें के कारण खराब हो गई। कारों के टायरों के अलावा बोनट तक डूबता दिख रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ देर की बारिश में यहां पानी भर जाता है। बारिश के मौसम में लोग यहां अपनी गाड़ियां नहीं खड़ी करते हैं। लेकिन अब बारिश का मौसम नहीं है। तेज गर्मी का मौसम चल रहा है। इसमें भी इतनी तेज बारिश आई है कि यहां खड़ीं कारें डूबने के कारण खराब हो गई। इंजन में पानी भर गया। यहां नजदीक ही जवेरी बाजार में भी पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ गया।

उल्लेखनीय है कि भयंकर आंधी और तूफान राजस्थान में पिछले सप्ताह गुरुवार से आने लगा। तब से लेकर अब तक आंधी तूफान की चपेट में आने से करीब 28 लोगों की मौत हो चुकी है। बिजली विभाग वालों का करोड़ों का नुकसान हो गया है। प्रदेश में सैंकड़ों मवेशियों की जान जा चुकी है। बेमौसम हो रही बारिश और तेज आंधी अंधड़ से निजी स्तर पर भी लोगों को भारी नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें- India Weather Forecast: राजस्थान और MP में धूलभरी आंधी और ओले गिरने का अलर्ट, जानिए किन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम