मोनू मानेसर का राजस्थान में होने वाला है एनकाउंटर? खुद ने कोर्ट में बयां किया मौत का खौफ

Published : Sep 28, 2023, 05:11 PM ISTUpdated : Sep 28, 2023, 05:24 PM IST
Monu Manesar

सार

 मोनू मानेसर को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है। उसे लगता है कि राजस्थान पुलिस उसका खात्मा नहीं कर दे। उसने खुद कोर्ट में पेशी के दौरान जज के सामने यह बात कही। मोनू ने कहा-जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा तो पुलिस सड़क से कोर्ट क्यों ले जाना चाहती है

अजमेर. बजरंग दल के सदस्य और हरियाणा के कथित गौ रक्षक मोनू मानेसर को एनकाउंटर का डर सता रहा है। पिछले दिनों हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था, उसके बाद राजस्थान की पुलिस को प्रोडक्शन वारंट पर हैंडोवर कर दिया गया था। प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के बाद मोनू को भरतपुर जिले की जेल में बंद कर दिया गया था , लेकिन अब भरतपुर जिले की जेल से मोनू मानेसर को अजमेर में स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बंद किया गया है।

मोनी राजस्थान की कल कोठरियों में बंद

हाई सिक्योरिटी जेल राजस्थान की ऐसी जेल है जो एक तरह से काला पानी की सजा जैसी है।‌ यहां पर जो काल कोठरिया बनाई गई है वह इस तरीके से बनाई गई है कि एक कैदी, दूसरे कैदी से बात करना तो दूर उसकी शक्ल तक नहीं देख सकता। मोनू को अब इस जेल में शिफ्ट कर दिया गया है । इस जेल का रिकॉर्ड रहा है कि इस जेल से आज तक कोई भाग नहीं सका है।

नासिर और जुनैद को जिंदा जलाने का है आरोप

मोनू मानेसर पर आरोप है कि उसने इस साल फरवरी के महीने में राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले नासिर और जुनैद नाम के दो युवकों को अपने कुछ साथियों के साथ जिंदा जला दिया था। नासिर और जुनैद पर गौ तस्करी के पांच केस भरतपुर में दर्ज थे। उनमें से कई में पुलिस को उनकी तलाश थी। आरोप है कि दोनों ने हरियाणा में गो तस्करी करने की कोशिश की और उसके बाद मोनू और उसकी टीम ने दोनों को जिंदा गाड़ी में जला दिया।

हरियाणा के नूंह में हिंसा फैलाना का भी लगा आरोप

इस घटना के बाद 31 अगस्त को हरियाणा के नूह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान जो बवाल हुआ उसमें 10 लोगों की मौत हो गई । 100 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए । इस मामले में भी हरियाणा और राजस्थान पुलिस को मोनू मानेसर की तलाश थी। अब मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसको आप अपनी मौत का डर सता रहा है।

इस वजह से मोनू को सता रहा अपने एनकाउंटर का डर

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कुछ समय में सड़क मार्ग से ले जाने के दौरान कोर्ट या पुलिस थानों के नजदीक कई बड़े बदमाशों और गैंगस्टर का मर्डर हो गया है। कुछ दिनों पहले भरतपुर में ही रोडवेज बस में घुसकर बदमाशों ने कुलदीप जगिना नाम के एक गैंगस्टर को गोलियों से भून दिया था। उसकी मौत के बाद यह तय किया गया था कि राजस्थान के सभी बड़े बदमाशों की कोर्ट में पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जाएगी, लेकिन अभी भी कई बड़े गैंगस्टर को फिजिकल कोर्ट में पेश किया जा रहा है ,यह खतरनाक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें-उज्जैन में 12 साल की रेप पीड़ित बच्ची 8 KM भटकी, कई दरवाजे-दुकान पर गई...किसी ने नहीं की मदद

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची