अलर्ट करती है ये डरावनी खबरः मस्ती से शुरू हुआ दोस्त का जन्मदिन, लाशों पर जाकर हुआ खत्म

Published : Jul 02, 2023, 11:44 AM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 09:34 AM IST
karauli accident news

सार

राजस्थान के करौली से दर्दनाक खबर है। जहां एक युवक की उसके जन्मदिन के दिन मौत हो गई। दुखद बात यह है कि  जिसने अपने बचपन के दोस्त का बर्थड़े मनाने के लिए सरप्राइस पार्टी रखी थी उसकी भी साथ में मौत हो गई। वजह थी दोस्तों की मौज-मस्ती। 

 

करौली (राजस्थान). दोस्त के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उसके दो साथियों ने सरप्राइज रखा। उसे बांध के नजदीक मिलने बुलाया और उसके बाद तीनों ने यादगार पिक्चर्स खींचे। लेकिन किसे पता था कि यह आखरी पिक्चर्स होंगे । इस घटना के बाद दो दोस्तों की मौत हो चुकी है, तीसरा बेहद सदमे में है । करौली जिले की मामचारी थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। जिसका जन्मदिन था उसकी भी मौत हो चुकी है और जिसने जन्मदिन मनाने के लिए सरप्राइस पार्टी तैयार कर रखी थी उसकी भी जान जा चुकी है ।

मामचारी बांध का है यह दर्दनाक मामला

मामचारी पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित मामचारी बांध सालों पुराना है। बांध के नजदीक लोग नहाते हैं , लेकिन यह सुरक्षित नहीं है । कई बार बांध में डूबने की खबरें आ चुकी है । पुलिस ने बताया कि कल शाम को रिंकू और संजय नाम के दो लड़के बांध के नजदीक नहाते हुए दिखे थे। दोनों की मौत हो चुकी है।

दोस्तों ने सरप्राइस पार्टी रखी थी, लेकिन मौत का तोहफा मिला

पुलिस ने बताया कि रिंकू का जन्मदिन था और उसके दोस्त संजय और एक अन्य साथी ने सरप्राइस पार्टी की तैयारी कर रखी थी। पहले तीनों दोस्त बांध में नहाने वाले थे और उसके बाद जाकर किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने की तैयारी थी । लेकिन कुछ देर के लिए संजय और रिंकू का तीसरा साथी कहीं चला गया । वह जब तक वापस आया जब तक संजय और रिंकू की मौत हो चुकी थी । पुलिस ने बताया कि संजय और रिंकू बांध में नहाते हुए गहरे पानी की तरफ चले गए और डूबने लगे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत गोताखोर बुलाए और 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों दोस्तों की लाशें ही बाहर निकाली जा सकी ।

दो दोस्त...साथ जिए और साथ ही कह गए दुनिया को अलविदा

दो दोस्तों की मौत के बाद दोनों का जो तीसरा साथी था वह देर रात पुलिस के पास पहुंचा, उसने पुलिस को सारी घटना बताई आज । दोनों दोस्तों का अंतिम संस्कार किया जाना है। रिंकू के परिजनों ने बताया कि संजय की उससे दोस्ती कई साल पुरानी थी । कोई त्यौहार हो या जन्मदिन हो दोनों साथ ही रहते थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची