राजस्थान पुलिस ने जयपुर में कमर्शियल टैक्स ऑफीसर कल्पेश चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरएएस इस अधिकारी ने रात एक बजे लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी। वो भी उनके परिवार के सामने।
जयपुर. राजधानी जयपुर मैं स्थित मानसरोवर थाना इलाके में लड़कियों से परिवार के सामने ही छेड़छाड़ और जबरदस्ती के मामले में मानसरोवर पुलिस ने एक आर ए एस अफसर को गिरफ्तार किया है । वह वर्तमान में टैक्स ऑफिसर है , उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर कुछ लड़कियों का हरासमेंट किया था । उनके परिवार ने आपत्ति जताई तो उनको धमकाया था , कि वह छात्र नेता रह चुका है और अब अफसर है तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते । लेकिन जयपुर पुलिस ने अब तक इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है । शनिवार रात ही टैक्स ऑफिसर को पकड़ा गया है ।
झुंझुनू का रहने वाला है और जयपुर में कमर्शियल टैक्स अफसर
पूरे घटनाक्रम के मामले में मानसरोवर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कल्पेश चौधरी मूल रूप से झुंझुनू का रहने वाला है और वर्तमान में जयपुर में कमर्शियल टैक्स ऑफीसर है । उसे सीकर से गिरफ्तार किया गया है । इससे पहले उसके दो साथी बिशन लाल चौधरी और टीकमचंद को भी गिरफ्तार किया गया था। दोनों को जोधपुर से पकड़ा गया था और उसके बाद उनसे पूछताछ के आधार पर टैक्स ऑफिसर को पकड़ा गया है । इस मामले में एक अन्य आरोपी प्रवीण कुमार फरार चल रहा है । उसकी बारे में तलाश की जा रही है ।
रात एक बजे इस अफसर ने लड़कियों से की बदतमीजी
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि चार-पांच दिन पहले रात करीब 1:00 बजे मानसरोवर में रहने वाला एक परिवार देर रात किसी कार्यक्रम से घर लौट रहा था। इस दौरान मानसरोवर इलाके में उनकी कार के आगे और पीछे अपनी स्कॉर्पियो गाड़ियां लगा दी । इन गाड़ियों में से कल्पेश चौधरी और उसके साथी उतरे । उन्होंने परिवार के सामने ही कार में बैठी लड़कियों को बाहर खींचने की कोशिश की और उनसे गंदी हरकतें की । परिवार ने विरोध किया तो परिवार के साथ मारपीट पकड़ डाली और उन्हें बुरी तरह धमकाया कि वह लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते । परिवार बेहद डर गया, उन्होंने उसी समय पुलिस को सूचना दी । लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी । बाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारियां करना शुरू कर दिया ।
आरोपी अफसर राजस्थान यूनिवर्सिटी में शोध छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुका है
डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी टैक्स ऑफिसर 2018 में ही अफसर बना था । वह राजस्थान यूनिवर्सिटी में शोध छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुका है । अब इस मामले में फरार आरोपी प्रवीण की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं । इस घटना के बाद परिवार बेहद डरा हुआ है । घटना के बाद से परिवार की लड़कियां अभी तक बाहर नहीं निकल सकी है , वह सदमे में है। उनके साथ उनके परिवार के सामने ही अश्लील हरकतें की गई थी।