राजस्थान में बारिश से हाहाकार: पानी में बह गए लाखों रुपए तो 25 लोगों की हुई मौत...

आधे से ज्यादा भारत में मूसलाधार बारिश हो रही है। गुजरात उत्तराखंड और अन्य  राज्यों में तो इतना तेज पानी गिर रहा है कि बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं राजस्थान भी पूरी तरह पानी से तरबतर हो चुका है। तबाही वाली इस बारिश में 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

जयपुर. राजस्थान में बीते करीब 1 सप्ताह से एक्टिव हुए मानसून के बाद राजस्थान का आधे से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह से तरबतर हो चुका है। जो तालाब और बांध सितंबर महीने में लबालब हुआ करते थे वह अब लगातार हुई बारिश के बाद जुलाई में ही ओवरफ्लो हो चुके हैं। राजस्थान के अब तक करीब 8 बांध पर चादर चलना शुरू हो चुकी है। वही बारिश के चलते कई रास्ते भी बंद हो गए।

बांसवाड़ा एक युवक बाइक के साथ पानी में बह गया

Latest Videos

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां एक बरसाती नाले में पानी आना शुरू हुआ तो एक बाइक के साथ युवक उस में बह गया। हालांकि युवक को तैरकर बाहर निकल गया लेकिन बाइक आने में काफी आगे चली गई जिसका कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने बाइक को पकड़ने की काफी कोशिश भी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पूरी घटना बांसवाड़ा के टीमेडा कुशलगढ़ सड़क मार्ग की है। यहां करीब 4 घंटे तक बरसाती नाला चलने से सड़क पर पानी की चादर चली

मौसम विभाग ने बताया राजस्थान में अब आगे क्या होगा

वहीं दूसरी तरफ मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में फिलहाल बारिश का दौर 2 से 3 दिन के लिए थमने वाला है। इस दौरान केवल तेज गर्मी और उमस का एहसास होने वाला है। धूप में तेजी रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 5 जुलाई के बाद एक बार फिर 2 से 3 दिन के लिए बारिश का दौर शुरू होगा। इसके बाद जुलाई के तीसरे सप्ताह में वापस यह थम जाएगा। वहीं चौथे सप्ताह में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। ओवरऑल जुलाई महीने में इस बार राजस्थान में बारिश अच्छी नहीं होने वाली है।

राजस्थान में मानसून की बारिश से 25 लोगों की मौत हो चुकी है

वहीं यदि आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में इस बार मानसून की बारिश करीब 20% तक भी नहीं हुई है लेकिन इसके पहले ही राजस्थान में मानसून की बारिश से लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अब तक राजस्थान में डूबने सहित अन्य घटनाओं में करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 50 पार कर चुका था। हालांकि इस बार प्रशासन और सरकार की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश