राजस्थान के करौली में 100 किलोमीटर की रफ्तार से जा रही बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। बस सवार सवार 45 सवारियां भी डूबने लगी, जो क्रेन बस को निकालने के लिए आई वह भी डूब गई। हालांकि नदी में डूबे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
करौली. राजस्थान के करौली जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सड़क पर चल रही थी कि तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पास के तालाब में गिर गई। घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार 45 सवारियां पानी में डूबने लगी। हालांकि इनमें से बाकी को तो बचा लिया गया लेकिन एक सवारी की मौत हो गई। जैसे ही मौके पर क्रेन बस को निकालने के लिए बहुत ही तो अनियंत्रित होकर वह पानी में जा गिरी। फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।
चश्मदीद ने सुनाया आंखों देखा हाल...
हादसा करौली जिले के ससेड़ी गांव में हुआ। यहां रूट पर चलने वाली एक बस जा रही थी इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अपने घर में खाना खा रहा था। इसी दौरान उसे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जब उसने बाहर जाकर देखा तो घर के सामने के तालाब में बस पलटी हुई थी। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला।
100 की स्पीड से आई बस धड़ाम से नदी में जा गिरी
हालांकि इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई। जिसकी पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। इसके अलावा तीन चार लोग टकराने से घायल भी हुए हैं। जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। फिलहाल सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर है। जिन्हें आशंका है कि अभी भी एक या दो सवारी पानी में डूबी हो सकती है। फिलहाल मौके पर भारी लोगों की भीड़ लगी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस से करीब 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती हुई आई और फिर अचानक तालाब में जा पलटी। वही क्रेन के पलटने का कारण वहां की उबड़ खाबड़ जमीन है।