दहला देने वाला दृश्य: 30 लाख की कार में बॉडी चीरते हुए निकले लोहे के सरिए, गाड़ी में थे 5 लोग-फिर चमत्कार

तेज रफ्तार में दौड़ रहीं थीं दो लग्जरी कारें, अचानक ब्रेक लगाया तो दो लोहे के सरिए कार की बॉडी को चीरते हुए अंदर जा घुसे। इसके बाद कार चकनाचूर हो गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे, मंजर डरावना था, लेकिन सभी बच गए यह हादसा राजस्थान के जयपुर में हुआ।

जयपुर. इन दोनो कारों में पांच लोग सवार थे। कारों की हालत जिसने भी देखी सबका एक ही सवाल था कि इसमें बैठे लोगों का क्या हुआ होगा.....? पुलिस से भी जनता यही सवाल पूछ रही थी...। लेकिन जब इसका जवाब मिला तो पता लोग हैरान रह गए। पता चला कि दोनो कारों में पांच लोग सवार थे, विशाल चौधरी नाम के एक युवक के कुछ चोटें लगी हैं बाकि चारों का बाल तक बांका नहीं हुआ है।

हादसे के बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था

Latest Videos

दरअसल, यह हादसा जयपुर के जगतपुरा इलाके में हुआ है। दरअसल जगतपुरा इलाके में महल योजना रोड पर सोमवार देर रात करीब दो बजे के आसपास रोड पर एक कार और एक एसयूवी बेतहाशा दौड़ रही थी। अचानक गली से एक बाइक सवार दोनो गाड़ियों के आगे अपनी बाइक ले आया। अचानक कार ने ब्रेक लगाए। बाइक चालक तो बच गया लेकिन उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था।

दोनों कारें हो चुकी थीं चकनाचूर...लेकिन चमत्कार से बच गए लोग

एसयूवी चला रहे चालक ने पहले तो कार को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद उसकी गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। डिवाईडर में लगी लोहे की रेलिंग गाड़ी में घुस गई। चालक साइड़ के फाटक को चीरकर घुसी रेलिंग चालक को टच करती हुई छत के आरपार हो गई। दूसरी रेलिंग शीशा तोड़कर अंदर घुसी और पीछे से निकल गई। हादसा फास्ट एंड फ्यूरियस पिक्चर्स के एक्शन सीन जैसा था। दोनो गाड़ियों में पांच लोग सवार थे। चार सही सलामत है। उधर बाइक सवार गायब है। तीस लाख रुपए की एसयूवी और पंद्रह लाख रुपए की कार कबाड़ होकर थाने लाई गई है।

यह भी पढ़ें-22 मई को होनी थी शादी-दोस्तों के साथ खुशियां सेलिब्रेट करने गया दूल्हा टुकड़ों में कटा, साथ में 2 भाइयों की भी मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina