दहला देने वाला दृश्य: 30 लाख की कार में बॉडी चीरते हुए निकले लोहे के सरिए, गाड़ी में थे 5 लोग-फिर चमत्कार

Published : Apr 05, 2023, 04:12 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 04:15 PM IST
shocking  stories jaipur news

सार

तेज रफ्तार में दौड़ रहीं थीं दो लग्जरी कारें, अचानक ब्रेक लगाया तो दो लोहे के सरिए कार की बॉडी को चीरते हुए अंदर जा घुसे। इसके बाद कार चकनाचूर हो गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे, मंजर डरावना था, लेकिन सभी बच गए यह हादसा राजस्थान के जयपुर में हुआ।

जयपुर. इन दोनो कारों में पांच लोग सवार थे। कारों की हालत जिसने भी देखी सबका एक ही सवाल था कि इसमें बैठे लोगों का क्या हुआ होगा.....? पुलिस से भी जनता यही सवाल पूछ रही थी...। लेकिन जब इसका जवाब मिला तो पता लोग हैरान रह गए। पता चला कि दोनो कारों में पांच लोग सवार थे, विशाल चौधरी नाम के एक युवक के कुछ चोटें लगी हैं बाकि चारों का बाल तक बांका नहीं हुआ है।

हादसे के बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था

दरअसल, यह हादसा जयपुर के जगतपुरा इलाके में हुआ है। दरअसल जगतपुरा इलाके में महल योजना रोड पर सोमवार देर रात करीब दो बजे के आसपास रोड पर एक कार और एक एसयूवी बेतहाशा दौड़ रही थी। अचानक गली से एक बाइक सवार दोनो गाड़ियों के आगे अपनी बाइक ले आया। अचानक कार ने ब्रेक लगाए। बाइक चालक तो बच गया लेकिन उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था।

दोनों कारें हो चुकी थीं चकनाचूर...लेकिन चमत्कार से बच गए लोग

एसयूवी चला रहे चालक ने पहले तो कार को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद उसकी गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। डिवाईडर में लगी लोहे की रेलिंग गाड़ी में घुस गई। चालक साइड़ के फाटक को चीरकर घुसी रेलिंग चालक को टच करती हुई छत के आरपार हो गई। दूसरी रेलिंग शीशा तोड़कर अंदर घुसी और पीछे से निकल गई। हादसा फास्ट एंड फ्यूरियस पिक्चर्स के एक्शन सीन जैसा था। दोनो गाड़ियों में पांच लोग सवार थे। चार सही सलामत है। उधर बाइक सवार गायब है। तीस लाख रुपए की एसयूवी और पंद्रह लाख रुपए की कार कबाड़ होकर थाने लाई गई है।

यह भी पढ़ें-22 मई को होनी थी शादी-दोस्तों के साथ खुशियां सेलिब्रेट करने गया दूल्हा टुकड़ों में कटा, साथ में 2 भाइयों की भी मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी