सार
राजस्थान के बाडमेर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां स्कॉर्पियों गाड़ी पलटने से तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दुखद बात यह है इनमें से एक की अगले महीने शादी होनी थी। शादी पक्की होने की खुशी में वह भाइयों को पार्टी देने गया था।
बाडमेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर है। बाड़मेर में बीती रात एक स्कोर्पियो पलट गई। गाड़ी इतनी तेज थी कि बेलगाम हो गई और उसके बाद करीब दो सौ मीटर तक लगातार घिसटती हुई गई, जब तक थमी तब तक उसमें बैठे लोगों के टुकड़े हो चुके थे। कार को सीधा किया गया तो उसमें से खून की खून बाहर गिरने लगा। लाशें छत से चिपक गई थीं। उसमें तीन युवक सवार थे जिनकी उम्र 24 से तीस साल के बीच थी, तीनों की मौत हो गई। तीनो चचेरे और ममेरे भाई हैं। हादसा सदर थाना इलाके में मीठड़ा रोड पर हुआ है।
ऐसी भयानक मौत-तीनों के हाथ-पैर में नहीं बची एक भी हड्डी
पुलिस को लोगों ने बताया कि रात के समय रोड से होकर स्कोर्पियो गुजर रही थी। कार की रफ्तार बेहद तेज थी और ऐसा लग ही रहा था कि अगर कार बेलगाम होती है तो बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा ही हुआ। लोगों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी इतनी तेज थी कि परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे तीनों लड़कों के हाथ पैर ऐसे हो गए जैसे उनमें हड्डियां ही नहीं हो।
शादी की खुशी में पार्टी सेलिब्रेट करने गया था दूल्हा
पुलिस ने पहचान की तो पता चला कि गाड़ी में खंगार सिंह, प्रेम सिंह और श्याम सिंह बैठे थे। प्रेम सिंह और श्याम सिंह चचेरे भाई थे और खंगार सिंह ममेरा भाई था। पुलिस ने बताया कि खंगार सिंह की अगले महीने 22 मई को शादी होनी है। घर में खुशियां मनाई जा रही थीं लेकिन देर रात एक साथ तीन जवान मौतों ने कोहराम मचा दिया। पुलिस ने बताया कि खंगार सिंह नशे के एक मामले में वांछित भी चल रहा था। उसे पुलिस तलाश भी कर रही थी।