राजस्थान का रोडवेज विभाग जहां के कर्मचारियों को 1 महीने से अपनी सेलरी नहीं मिली है। वहां एक अधिकारी के ट्रांसफर पर ड्राइवरों ने सोने की अंगूठी तोहफे में दी। इतना गजब गिफ्ट मिलने के बाद अधिकारी बोले- यह पोस्टिंग हमेशा याद रहेगी।
करौली (karauli News).राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यानी राजस्थान रोडवेज हमेशा सुर्खियों में रहता है। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि यहां के ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है। लेकिन राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन से एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां ड्राइवरों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा वही अपने एक अधिकारी का तबादला होने पर ड्राइवरों ने अपने अधिकारी को सोने की अंगूठी गिफ्ट की।
राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी ने अधिकारी को दिया महंगा गिफ्ट
दरअसल हिंडौन डिपो में यातायात प्रबंधक के पद पर तैनात अनिल कुमार का ट्रांसफर हिंडौन से दिल्ली हो गया। ऐसे में डिपो के कर्मचारियों ने अनिल कुमार के लिए विदाई समारोह आयोजित किया। इस विदाई समारोह में ड्राइवर प्रेम सिंह और कुबेर सिंह ने अनिल कुमार को सोने की अंगूठी गिफ्ट की। जो अनिल कुमार ने बड़ी खुशी से ले भी ली। जबकि नियमों के मुताबिक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हुए कोई भी महंगा गिफ्ट नहीं ले सकता है।
गिफ्ट देने वाले ड्राइवर को लेकर ये बोले अन्य कर्मचारी
वही इस मामले को लेकर अन्य कर्मचारियों का कहना है कि जिस ड्राइवर प्रेम सिंह ने अधिकारी को यह सोने की अंगूठी गिफ्ट की है वह लंबे समय से डिपो में ही नौकरी कर रहा है। रूट पर भी नहीं जाता है। बस इसी तरह अपने अधिकारियों को खुश करता है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें समय पर वेतन मिलना तो दूर जो कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं उन्हें समय पर पेंशन भी नहीं मिल पाती है। वहीं इस पूरे मामले में यातायात प्रबंधक अनिल का कहना है कि उन्हें पता नहीं कि कर्मचारियों ने उन्हें गिफ्ट में क्या दिया।
वहीं यह पहला मामला नहीं है जब राजस्थान में किसी अधिकारी ने महंगा गिफ्ट लिया हो उसके पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इन मामलों में अधिकारियों को या कर्मचारियों को चार्जशीट दे दी जाती है। और फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।
इसे भी पढे़ं- राजस्थान रोडवेज चला रहा स्पेशल बसः नाम तो है बस का लेकिन फैसिलिटी ट्रेन के एसी कोच जैसी