राजस्थान में तबाही मचा रही बारिशः इस शहर में कागज की नाव की तरह पानी के बहाव में बह गई बाइक, देखें VIDEO

राजस्थान में मानसून एक्टिव हो गया है। भले ही वेदर एक्टिवेट है और झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते भले ही पानी की कमी ना हो लेकिन यह आम जनता को भारी नुकसान पहुंचा रही है। जोधपुर जिले से नुकसाना का हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है।

जोधपुर (jodhpur News). राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश के चलते राजस्थान में स्थिति यह हो चुकी है कि मानसून का कोटा पूरा हो चुका है हालांकि अभी भी मानसून एक से डेढ़ महीने तक एक्टिव रहने वाला है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर जिले से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां बीती रात इतनी तेज बारिश हुई कि सड़क पर कचरे की तरह पानी के बीच बाइक और इंसान बहते हुए नजर आए।

बारिश के बाद आई बाढ़ में कागज की तरह बह गई बाइक

Latest Videos

जोधपुर शहर के पुराने परकोटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तरफ एक आदमी बाइक के साथ पानी के तेज बहाव में बहता हुआ दिखाई दे रहा है। वही एक वीडियो और सामने आया है जिसमें कचरे की तरह खूब सारी बाइक बहती हुई दिखाई दे रही है। दोनों वीडियो जोधपुर के हैं। बीती रात यहां करीब डेढ़ से 2 घंटे तक तेज बारिश हुई जिसके चलते सड़कों पर करीब 4 से 5 फीट तक का जलभराव भी हो गया। जिसकी निकासी देर रात तक नहीं हो पाई।

जयपुर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वही मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान को इस नुकसान वाली बारिश से इस पूरी जुलाई कोई राहत नहीं मिलने वाली है। क्योंकि राजस्थान में आज से मानसून का एक नया स्पेल शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते अब राजस्थान में हर जिले में 2 से 3 दिन तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी कमी हो सकती है।

बारिश के चलते 36 लोगों ने गवाई जान

वहीं यदि बात करें राजस्थान में इस बार बारिश के चलते हुई मौतों की तो करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोग पानी में बहने या फिर गड्ढे में डूबने के चलते मौत के मुंह में जा चुके हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में प्रशासन या सरकार की ओर से मुआवजा भी दिया जाएगा। लेकिन लगातार हो रही बारिश ने राजस्थान के हर जिले में प्रशासन और सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है। जोधपुर परकोटे में रहने वाले लोगों का कहना है कि इलाके में ड्रेनेज का सिस्टम बिल्कुल भी ठीक नहीं है जिसके चलते वहां हर बार इसमें ऐसे ही हालात होते हैं।

बाढ़ में ऐसे बह गई बाइक…

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश के दौर के बाद भी गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड, अब इस तारीख को फिर से होगी झमाझम बरसात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड