राजस्थान में तबाही मचा रही बारिशः इस शहर में कागज की नाव की तरह पानी के बहाव में बह गई बाइक, देखें VIDEO

Published : Jul 22, 2023, 12:34 PM IST
rajasthan weather updates

सार

राजस्थान में मानसून एक्टिव हो गया है। भले ही वेदर एक्टिवेट है और झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते भले ही पानी की कमी ना हो लेकिन यह आम जनता को भारी नुकसान पहुंचा रही है। जोधपुर जिले से नुकसाना का हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है।

जोधपुर (jodhpur News). राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश के चलते राजस्थान में स्थिति यह हो चुकी है कि मानसून का कोटा पूरा हो चुका है हालांकि अभी भी मानसून एक से डेढ़ महीने तक एक्टिव रहने वाला है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर जिले से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां बीती रात इतनी तेज बारिश हुई कि सड़क पर कचरे की तरह पानी के बीच बाइक और इंसान बहते हुए नजर आए।

बारिश के बाद आई बाढ़ में कागज की तरह बह गई बाइक

जोधपुर शहर के पुराने परकोटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तरफ एक आदमी बाइक के साथ पानी के तेज बहाव में बहता हुआ दिखाई दे रहा है। वही एक वीडियो और सामने आया है जिसमें कचरे की तरह खूब सारी बाइक बहती हुई दिखाई दे रही है। दोनों वीडियो जोधपुर के हैं। बीती रात यहां करीब डेढ़ से 2 घंटे तक तेज बारिश हुई जिसके चलते सड़कों पर करीब 4 से 5 फीट तक का जलभराव भी हो गया। जिसकी निकासी देर रात तक नहीं हो पाई।

जयपुर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वही मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान को इस नुकसान वाली बारिश से इस पूरी जुलाई कोई राहत नहीं मिलने वाली है। क्योंकि राजस्थान में आज से मानसून का एक नया स्पेल शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते अब राजस्थान में हर जिले में 2 से 3 दिन तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी कमी हो सकती है।

बारिश के चलते 36 लोगों ने गवाई जान

वहीं यदि बात करें राजस्थान में इस बार बारिश के चलते हुई मौतों की तो करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोग पानी में बहने या फिर गड्ढे में डूबने के चलते मौत के मुंह में जा चुके हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में प्रशासन या सरकार की ओर से मुआवजा भी दिया जाएगा। लेकिन लगातार हो रही बारिश ने राजस्थान के हर जिले में प्रशासन और सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है। जोधपुर परकोटे में रहने वाले लोगों का कहना है कि इलाके में ड्रेनेज का सिस्टम बिल्कुल भी ठीक नहीं है जिसके चलते वहां हर बार इसमें ऐसे ही हालात होते हैं।

बाढ़ में ऐसे बह गई बाइक…

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश के दौर के बाद भी गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड, अब इस तारीख को फिर से होगी झमाझम बरसात

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी