
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में महिला सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को सरकार की ओर से मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल राजेंद्र सिंह गुढा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरे हुए कहा कि मणिपुर की तरह राजस्थान में भी अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहां की बात करने के पहले हमें अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। बस इसके बाद ही सीएम अशोक गहलोत ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल को अनुशंसा की। जिसके बाद राज्यपाल ने बीती रात यह अनुशंसा स्वीकार कर ली।
राजस्थान विधानसभा में सबसे ज्यादा मंत्री जी की चर्चा
अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजस्थान की सियासी गलियारों में अलग-अलग हलचल मची हुई है। कोई इसे सरकार की कार्रवाई बता रहा है तो कोई बगावत की सजा। लेकिन आपको बता दे कि राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हो। इसके पहले भी कई बार वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में दिया बयान सबसे ज्यादा उनका चर्चा में है लेकिन इसके पहले राजेंद्र सिंह गुढ़ा के कई बयान लंबे समय तक चर्चा में रहे हैं। ऐसे में जानिए कि आखिर किन बयानों को लेकर राजेंद्र सिंह गुढ़ा हमेशा विवादों में रहे...
1. सचिन पायलट ने बीते दिनों जब अपनी ही सरकार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा की उस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने कहा था कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है।
2. वहीं बीते दिनों जब झुंझुनू के रहने वाले एक परिवार के द्वारा मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा पर मामला दर्ज करवाया गया तो राजेंद्र सिंह गुढा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने तो मुझे पहले ही कहा था कि सीएम से पंगा मत लो जेल में डलवा देंगे अभी तो बाल बच्चे भी छोटे हैं। इस पर सफाई देते हुए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने यह भी कहा था कि सीएम के पास ही गृह विभाग है। मुकदमा दर्ज करने के पहले उन्हें मुझे कम से कम पूरा मामला तो पूछना चाहिए था ना।
3. वही जब साल 2020 में राजस्थान में सियासी घटनाक्रम हुआ उसके बाद बसपा से आए विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह देने से देरी की जा रही थी इस पर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने कहा था कि शादी जवानी में ही अच्छी लगती है। बुढ़ापे नहीं।
4. वही बीते दिनों राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बयान दिया था कि सीता माता की सुंदरता की कोई कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए ही भगवान राम और रावण उनके पीछे लगे हुए थे। मुझ में भी कोई क्वालिटी होगी इसीलिए गहलोत और पायलट इसलिए ही मेरे पीछे लगे हुए हैं।
मंत्री की सरकार से हटाने की कहीं ये तो नहीं बढ़ी वजह
आपको बता दें कि मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि चुनावी साल में सरकार किसी भी हाल में यह नहीं चाहती कि पार्टी में फूट पड़े वहीं बीते दिनों मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से लंबी मुलाकात की। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को अंदेशा है कि मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा चुनाव के पहले वहां शामिल हो सकते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।