सार
पूरे देश में मानसून की इंट्री हो चुकी है सभी राज्यों में लगभग बरसात हो रही है। राजस्थान में भी वेदर मेहरबान है लेकिन पिछले 5 दिनों से यहां के लोग उमसभरी गर्मी से परेशान है। लेकिन अब मौसम विभाग ने इस दिन से बारिश की संभावना जताई है। जानें मौसम का हाल।
जयपुर, 21 जुलाई. राजस्थान के अधिकतर शहर पिछले पांच दिन से उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर में तापमान 30 डिग्री से 35 डिग्री तक पहुंच चुका है और साथ में उमस का माहौल ज्यादा परेशान कर रहा है। ऐसे में अब लोगों को फिर से बारिश का इंतजार है। तेज गर्मी और उमस के बाद अब जल्द ही फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है और यह दौर पांच से छह दिन लगातार चलने की उम्मीद है।
राजस्थान में 23 जुलाई से शुरू होगी मानसून एक्टिविटी
मौसम विभाग की मानें तो कल यानि शनिवार से बारिश संबधी गतिविधयां शुरु हो जाएंगी। ये रविवार 23 जुलाई से और ज्यादा बढेंगी और अगले सप्ताह गुरुवार - शुक्रवार तक बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा आधे से ज्यादा राजस्थान में । विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है, यह बारिश करा रहा है। इसके बाद एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 24 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की भारी संभावना है यह हालात तीन से चार दिन तक लगातार बारिश के लिए जिम्मेदार रहने वाले होंगे।
प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, कोटा सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी
इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आज यानि शुक्रवार को भी बारिश के अच्छे हालात बन रहे हैं। चौदह जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट बना हुआ है। इन चौदह जिलों में चित्तौडगढ़ और प्रतापगढ़ जिले बेहद तेजी से बारिश होने की उम्मीद है। इन दोनो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोहीए, उदयपुर, बीकानेर, जालौर, नागौर और पाली जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। 24 जुलाई से जो हालात बन रहे हैं उनके अनुसार करीब 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।
इसे भी पढ़ें- Monsoon Activities: पंजाब सहित गुजरात, मप्र, राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने ये दिया है अलर्ट