अंधविश्वास ने ले ली 10 साल के मासूम की जान: बाबा-हकीम नीम के पत्तों में लपेटकर इलाज का करते रहे ढोंग, आ गई मौत

Published : May 05, 2023, 11:19 AM IST
मासूम

सार

इस आधुनिक दौर में जहां लगभग सभी बीमारी का इलाज मौजूद है उस समय भी एक मासूम को सांप के काटने के बाद बाबा हकीम को दिखाया जहां वे लोग इलाज का ढोंग करते रहे वहीं सही ट्रीटमेंट नहीं मिलने से मासूम की जान चली गई। सनसनीखेज मामला राजस्थान के करौली का है।

करौली (karauli news). राजस्थान के करौली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के लोग अपने बेटे को सांप के काटने के बाद तांत्रिक के चक्कर में आ गए। अंधविश्वास करने में लग गए। नतीजा यह निकला कि अब उसे 10 साल के बच्चे की मौत भी हो चुकी है। घरवालों ने यह अंधविश्वास एक ही नहीं बल्कि दो बार किया।

मां की मदद करने खेत गया था मासूम

दरअसल करौली जिले के हिंडौन थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले संजय का बेटा केशव अपने खेत में अपनी मां के साथ गया हुआ था। वह खेत में काम ही करवा रहा था कि इसी दौरान उसे एक किस सांप ने काट लिया। जिससे बेहोश हो गया। परिवार वाले उसे तुरंत एक रुपए के भोपे के पास लेकर गए। जहां उस भोपे ने 4 घंटे तक केशव का इलाज करने की कोशिश की। लेकिन केशव की हालत में कोई भी सुधार नहीं आया। फिर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने भी कह दिया कि हालात उनके काबू से बाहर है।

बड़े हॉस्पिटल ले जाने के बजाए फिर ले गए तांत्रिक के पास

लेकिन परिवार के लोग कहां मानने वाले थे। परिवार के लोग उसे एक दूसरे तांत्रिक के पास लेकर गए। जिसने केशव को इलाज के लिए नीम के पत्तों के बीच सुला कर अपनी तंत्र विद्या करना शुरू कर दिया। वह पूरी रात ढोंग करता रहा लेकिन बावजूद इसके केशव में कोई बदलाव नहीं हुआ। जब बाबा के इलाज के बाद भी मासूम की तबीयत ठीक नहीं हुई तो सुबह घरवाले उसे हॉस्पिटल लेकर गए तो वहां डॉक्टर ने केशव को मृत घोषित कर दिया।

घरवालों का अंधविश्वास ले गया मासूम की जान

जब एक डॉक्टर ने केशव को मृत घोषित कर दिया तो उसके परिवार वाले फिर भी नहीं माने और वापस तांत्रिक के पास लेकर आए। लेकिन जब कोई हरकत नहीं हुई तो परिवार वाले उसे वापस हॉस्पिटल लेकर गए और पोस्टमार्टम करवा कर शव को ले लिया। इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि जब भी इस तरह की कोई घटना हो तो इन तांत्रिक यां किसी बाबा के चक्कर में आने की बजाय तुरंत हॉस्पिटल से इलाज करवा लेना चाहिए क्योंकि केवल इलाज मात्र से ही मरीज की जान बच सकती है बजाय इसके कि कोई झांड़ फूंक की जाए।

इसे भी पढ़े- अंधविश्वास में खोदी कब्र: दादी को आए सपने के बाद शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, दावा सुनकर परेशान हुए लोग

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी