करौली का खतरनाक किलर: ईयरफोन की लीड से कर दी 'गर्लफ्रेंड' की हत्या, प्यार में था पागल

Published : Jul 24, 2025, 06:20 PM IST
खेमचंद मीणा

सार

Karauli News : राजस्थान में करौली जिले से पुलिस ने एक ऐसे साइको किलर गिरफ्तार किया है। जिसने एकतरफा प्यार में लड़की की ईयरफोन और पत्थर से हत्या कर दी। वजह वो युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन वो उसे मना कर चुकी थी। 

Karauli Shocking Crime : राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। प्यार में मिली नाकामी आरोपी को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने पहले ईयरफोन की लीड से युवती का गला घोंटा और फिर पत्थर से उसका सिर कुचल डाला।

पहले दोस्ती और शादी की बात और फिर मर्डर

यह सनसनीखेज वारदात टोडाभीम के पास पाडला गांव की है। जानकारी के अनुसार, युवती और आरोपी के बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन जब युवक ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवती ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान युवक ने आपा खो दिया और युवती की जान ले ली।

करौली पुलिस ने शुरू कर दी जांच पड़ताल

मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका की मां खेत से चारा लेकर लौटी तो बेटी को आंगन में बेसुध हालत में पड़ी थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा और थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टोडाभीम अस्पताल भिजवाया।

वारदात ने पूरे करौली इलाके में फैला दी सनसनी

 वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को दौसा जिले से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची