इलेक्ट्रिशियन ने पत्नी के लिए बनाया डेथ चैंबर, करवाचौथ से पहले दिया मौत का तोहफा

जयपुर के बिंदायका में करवा चौथ के दिन पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

जयपुर। करवाचौथ पर पत्नी को उपहार देने की जगह उसे मौत दे दी। उसे इतनी बुरी तरह से मारा गया कि पुलिस वालों के भी पसीने आ गए। मौत का तरीका ऐसा था जो कोई सोच भी नहीं सकता। पत्नी की हत्या करने बाद पति फरार हो गया। उसे कल पकड़ा गया है। उसने जो राज खोले हैं वह दिल दहला देने वाले हैं। मामला राजधानी जयपुर के बिंदायका थाना इलाके का है।

कुछ महीने पहले ही दोनों ने की थी लव मैरिज

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली 38 साल की आरती गुप्ता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उसकी लाश 14 अक्टूबर को उसके अपार्टमेंट में मिली थी। उसने कुछ दिन पहले ही 22 साल के सुनील से शादी की थी। सुनील अपार्टमेंट में ही बिजली मेंटिनेंस का काम देखता था और इस कारण दोनों के बीच बातचीत होती थी। यह बातचीत प्यार में बदल गई। कुछ महीने पहले दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद आरती के परिवार ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। आरती ने अपनी जॉब भी छोड़ दी।

आमदनी कम होने पर पति को ताने मारने लगी थी आरती

शादी के कुछ दिन सब सही चला। आरती के ही फ्लैट में दोनों रहने लगे। लेकिन धीरे-धीरे आरती ने सुनील से बदतमीजी शुरू कर दी। सुनील की इनकम कम थी तो उसे ताने देती थी और उसके परिवार को गालियां देती थी।

हेयर ड्रायर के तार काटकर तकिये में लगा दिया करंट

इन सबसे तंग आकर सुनील ने 13 अक्टूबर को आरती को मार डाला। उसके ही हेयर ड्रायर से तार काटकर उसके तकिये में करंट छोड़ दिया। आरती की मौत हो गई। उसके बाद हत्या को हादसे का रूप देने के लिए आरती को बाथरूम मेंं फेंका। ताकि फिसलने से मौत बताई जा सके। उसके बाद खून से सनी लाश छोड़कर सुनील भाग गया। अब गुरूवार को उसे पकड़ा गया तो उसने सारा खुलासा किया है। उसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। उससे और पूछताछ की जा रही है। उधर आरती के परिवार ने शव लेने से इंकार कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें...

एक राजा के लिए गुर्जर और राजपूत आमने-सामने, इंटरनेट बंद, फोर्स एलर्ट,जानें माजरा

5 लड़कों संग 10 लड़कियां...हो रहा था खेला, तभी हुई ऐसी दस्तक कि सब हो गया तबाह

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह