इलेक्ट्रिशियन ने पत्नी के लिए बनाया डेथ चैंबर, करवाचौथ से पहले दिया मौत का तोहफा

Published : Oct 18, 2024, 01:34 PM ISTUpdated : Oct 19, 2024, 01:33 PM IST
Aarti Gupta and Sunil Kumar

सार

जयपुर के बिंदायका में करवा चौथ के दिन पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

जयपुर। करवाचौथ पर पत्नी को उपहार देने की जगह उसे मौत दे दी। उसे इतनी बुरी तरह से मारा गया कि पुलिस वालों के भी पसीने आ गए। मौत का तरीका ऐसा था जो कोई सोच भी नहीं सकता। पत्नी की हत्या करने बाद पति फरार हो गया। उसे कल पकड़ा गया है। उसने जो राज खोले हैं वह दिल दहला देने वाले हैं। मामला राजधानी जयपुर के बिंदायका थाना इलाके का है।

कुछ महीने पहले ही दोनों ने की थी लव मैरिज

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली 38 साल की आरती गुप्ता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उसकी लाश 14 अक्टूबर को उसके अपार्टमेंट में मिली थी। उसने कुछ दिन पहले ही 22 साल के सुनील से शादी की थी। सुनील अपार्टमेंट में ही बिजली मेंटिनेंस का काम देखता था और इस कारण दोनों के बीच बातचीत होती थी। यह बातचीत प्यार में बदल गई। कुछ महीने पहले दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद आरती के परिवार ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। आरती ने अपनी जॉब भी छोड़ दी।

आमदनी कम होने पर पति को ताने मारने लगी थी आरती

शादी के कुछ दिन सब सही चला। आरती के ही फ्लैट में दोनों रहने लगे। लेकिन धीरे-धीरे आरती ने सुनील से बदतमीजी शुरू कर दी। सुनील की इनकम कम थी तो उसे ताने देती थी और उसके परिवार को गालियां देती थी।

हेयर ड्रायर के तार काटकर तकिये में लगा दिया करंट

इन सबसे तंग आकर सुनील ने 13 अक्टूबर को आरती को मार डाला। उसके ही हेयर ड्रायर से तार काटकर उसके तकिये में करंट छोड़ दिया। आरती की मौत हो गई। उसके बाद हत्या को हादसे का रूप देने के लिए आरती को बाथरूम मेंं फेंका। ताकि फिसलने से मौत बताई जा सके। उसके बाद खून से सनी लाश छोड़कर सुनील भाग गया। अब गुरूवार को उसे पकड़ा गया तो उसने सारा खुलासा किया है। उसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। उससे और पूछताछ की जा रही है। उधर आरती के परिवार ने शव लेने से इंकार कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें...

एक राजा के लिए गुर्जर और राजपूत आमने-सामने, इंटरनेट बंद, फोर्स एलर्ट,जानें माजरा

5 लड़कों संग 10 लड़कियां...हो रहा था खेला, तभी हुई ऐसी दस्तक कि सब हो गया तबाह

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर