5 लड़कों संग 10 लड़कियां...हो रहा था खेला, तभी हुई ऐसी दस्तक कि सब हो गया तबाह

श्रीगंगानगर पुलिस ने बस स्टैंड के सामने एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 5 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।

श्रीगंगानगर। राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने यहां सरकारी बस स्टैंड के सामने एक होटल में चलने वाले सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 5 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी है।

एडिशनल एसपी को मिली थी अनैतिक गतिविधि की सूचना

Latest Videos

दरअसल श्रीगंगानगर के एडिशनल एसपी बी आदित्य को बीती रात श्रीगंगानगर शहर के बस स्टैंड के सामने स्थित होटल हांसल में युवक और युवतियों द्वारा अनैतिक गतिविधियों को करने के बारे में पता चला। सूचना पर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और पुलिस ने बोगस ग्राहक अंदर भेजा।

बोगस ग्राहक बनकर पहुंचा था पुलिस वाला

वह बोगस ग्राहक जैसे ही अंदर पहुंचा तो उसने होटल का संचालन करने वाले आदमी से सौदा तय किया। बोगस ग्राहक बनकर गए पुलिस के आदमी ने अंदर होटल के हालात देखें और तुरंत बाहर मौजूद अपनी टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही टीम अंदर गई और वहां मौके से 10 लड़की और पांच लड़कों को पकड़ लिया।

कौन-कौन पकड़ा गया?

पकड़े जाने वाले लड़कों के नाम धीरज आर्यए प्रकाशए शैलेंद्र सिंहए गौतम और प्रकाश है। इसके अतिरिक्त जिन 10 लड़कियों को पकड़ा है वह भी राजस्थान सहित देश के अलग.अलग राज्यों की रहने वाली है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इनके नाम का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर कब से यह सेक्स रैकेट चला रहे हैं।

होटल और स्पा की आड़ में होते हैं गलत काम

आपको बता दे कि राजस्थान में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में ही होटल और स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन किया जाता है। सब कुछ पता रहने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस इन मामलों में चुप्पी बनाए रखती है। डीवाईएसपी या उससे ऊपर के पद के अधिकारियों के द्वारा ही ज्यादातर ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है।

 

ये भी पढ़ें...

शरद पूर्णिमा पर खीर बांटने को लेकर खूनी खेल, RSS के 8 स्वयं सेवक घायल, जानें वजह

यहां बेस बॉल बैट से इलाज..जो सामने आया डॉक्टर ने जमीन सुंघा दी, रात तक गदर मचाया

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक