शरद पूर्णिमा पर खीर बांटने को लेकर खूनी खेल, RSS के 8 स्वयं सेवक घायल, जानें वजह

Published : Oct 18, 2024, 10:06 AM IST
Ruckus in Jaipur

सार

जयपुर में शरद पूर्णिमा के कार्यक्रम में खीर वितरण के दौरान विवाद, चाकूबाजी में RSS के 8 कार्यकर्ता घायल। दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी।

जयपुर। शरद पूर्णिमा के मौके पर बीती रात राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के धार्मिक स्थानों पर अलग-अलग आयोजन हुए। भगवान को खीर का भोग लगाया गया तो कहीं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। लेकिन इसी बीच राजधानी जयपुर में कार्यक्रम में अचानक हुए हमले में RSS के 8 स्वयंसेवक घायल हो गए। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।

अचानक से पहुंचे लोगों ने पहले विरोध किया, फिर हमला कर दिया

राजधानी जयपुर में बीती रात बड़ा बवाल हो गया। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में दो लोगों ने चाकूबाजी कर दी। जिसमें दो हमलावरों ने 8 लोगों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली से अजमेर जाने वाले हाईवे को बंद भी रखा। घटना में घायल हुए 8 लोगों का सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

विरोध करने पहुंचे लोगाें ने अपने साथियों को बुलाकर कराया हमला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से करणी विहार इलाके में शरद पूर्णिमा के मौके पर जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान वहां खीर का वितरण किया जा रहा था। पड़ोस में ही रहने वाले दो लोग वहां पहुंच गए। उन लाेगों ने खीर वितरण प्रोग्राम को लेकर आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। कार्यक्रम का विरोध कर रहे दोनों लोगों ने अपने साथियों को बुलाया और फिर RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, बाकी की तलाश जारी

कार्यक्रम में शामिल लोगों का कहना है कि प्रोग्राम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन जबरदस्ती माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई। देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने दो आरोपी नसीब चौधरी और उसके पिता को राउंडअप भी किया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

चाकूबाजी में घायलों का चल रहा इलाज

इस घटना में शंकर बागड़ा, मुरारी लाल, राम पारीक, लाखन सिंह, पुष्पेंद्र और दिनेश शर्मा सहित अन्य घायलों का इलाज जारी है। हालांकि अभी मौके पर शांति बनी हुई है और पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग पुलिस थाने के बाहर जुटना शुरू हो चुके हैं। जिससे फिर हंगामे की आंशका बढ़ गई है।

 

ये भी पढ़ें...

यहां बेस बॉल बैट से इलाज..जो सामने आया डॉक्टर ने जमीन सुंघा दी, रात तक गदर मचाया

पिता बनाना चाहते थे डॉ-बेटी बन गई बॉक्सर, अब लाडली को मिला एक और खिताब

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी