तीसरी मंजिल से कूदा 10वीं का छात्र, स्कूल बैग में गंदी चीज मिलने से दुखी था

कोटा में दसवीं के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। स्कूल से निकाले जाने के बाद वह तनाव में था। उसके बैग में सिगरेट मिलने पर स्कूल ने उसे निकाल दिया था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 17, 2024 1:16 PM IST / Updated: Oct 17 2024, 06:47 PM IST

कोटा. खबर राजस्थान के कोटा जिले से है। जहां कल रात एक नहीं दो सुसाइड हुए थे। पहला सुसाइड नीट स्टूडेंट ने किया था और दूसरा सुसाइड कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले किशोर ने किया था। किशोर कई दिन से तनाव में चल रहा था और उसने परिवार की गैर मौजूदगी में घर की छत से छलांग लगा दी। पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल आर के पुरम थाना पुलिस कर रही है ।

किसी छात्र में बैग में रख दी थी वो गंदी चीज

Latest Videos

पुलिस ने बताया 16 साल का भावेश, काल भैरव बादल सामुदायिक भवन के नजदीक रहता था। कुछ दिन पहले उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। परिवार से पता चला उसके स्कूल में किसी छात्र में उसके बैग में तंबाकू और सिगरेट रख दी थी। इसकी सूचना मैनेजमेंट को मिली तो मैनेजमेंट में छात्र को रिस्ट्रिक्टेड कर दिया।‌ हालांकि परिवार की लाख मिन्नत करने पर पिछले दिनों बच्चे को परीक्षा देने के लिए अलाउ कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद फिर से उसका स्कूल जाना बंद कर दिया गया था।‌

गलती नहीं कि फिर भी परिवार से मांगी थी माफी

भावेश के पिता रविंद्र ने पुलिस को बताया बेटे ने माफी मांग ली थी , जबकि यह गलती उसने नहीं की थी । किसी छात्र ने उसके बैग में जानबूझकर यह सब रखा था। वह ना तंबाकू खाता था और ना ही स्मोकिंग करता था। उसे जानबूझकर फंसाया गया। वह खेलने में और पढ़ने में इतना होशियार था कि उसके पास 20 से ज्यादा मैडल है । फिर भी स्कूल में उसे निकाल दिया । जबकि यह गलती जुर्माना लगाकर क्षमा की जा सकती थी ।

पढ़ने में बेहद होशियार था भावेश

भावेश के पिता रविंद्र मेडिकल कॉलेज में रेडियोग्राफर है । आज दोपहर में जब परिवार ने बच्चे का अंतिम संस्कार किया तो उसके बाद कोहराम मच गया ।‌श्मशान घाट के बाहर ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे । पिता रविंद्र का कहना था कि मेरा बेटा होशियार था । उसने कई मेडल जीते थे लेकिन स्कूल वालों की जिद के कारण हमने उसे गवां दिया ।‌ पुलिस ने कहा फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें-कोटा में NEET स्टूडेंट ने किया सुसाइड, यूपी के मिर्जापुर से आया था डॉ. बनने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
बहराइच मामलाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर, जानें डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा । Bahraich Encounter News
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
Yahya Sinwar Killed: Hamas Chief का आखिरी वीडियो आया सामने, दिखा बेबस और लाचार । Israel Hamas War