कोटा में NEET स्टूडेंट ने किया सुसाइड, यूपी के मिर्जापुर से आया था डॉ. बनने

Published : Oct 17, 2024, 11:10 AM ISTUpdated : Oct 17, 2024, 12:01 PM IST
NEET candidate commits suicide in Kota

सार

कोटा में एक और नीट अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी आशुतोष चौरसिया ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोटा.राजस्थान में एजुकेशन सिटी के नाम से मशहूर कोटा में सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां दादाबाड़ी इलाके में नीट की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। जिसने अपने ही कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवाया है। वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आया था कोटा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है जिसका नाम आशुतोष चौरसिया है। यह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था जिसने अपने ही कमरे में सुसाइड किया है। आशुतोष के घर वालों ने जब उसे कॉल किया तो आशुतोष ने रिसीव नहीं किया ऐसे में घर वालों के द्वारा मकान मालिक को सूचना दी गई।

पुलिस पहुंची तो पंखे से लटका मिला आशुतोष

मकान मालिक ने जब कई देर तक गेट खटखटाया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। फिर मकान मालिक के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब गेट तोड़ा तो अंदर आशुतोष पंखे पर लटका मिला। हालांकि अभी तक पुलिस ने मामले में ऐसा नहीं बताया कि आशुतोष के पास से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं। फिलहाल परिजनों के आने के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा।

एंटी हैंगिंग डिवाइस के बाद भी हो रहे सुसाइड

आपको बता दें कि कोटा में हर साल करीब एक दर्जन से ज्यादा छात्र पढ़ाई या अन्य तनाव में आकर आत्महत्या करते हैं। हालांकि यहां प्रशासन और पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर हॉस्टल सहित अन्य मकानों में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाई जाती है, लेकिन इसके बाद भी यहां पर सुसाइड की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।

इस वजह से सुसाइड करने को मजबूर हो रहे बच्चे

एक्सपर्ट बताते हैं कि स्टूडेंट की मर्जी के बावजूद भी घर वाले उन्हें यहां पर छोड़ देते हैं। यहां पढ़ाई के प्रेशर में आकर और परिवार के बीच न रह कर बच्चों का तनाव बढ़ता जाता है और फिर वह सुसाइड जैसे कदम उठाते हैं। फिलहाल आशुतोष के सुसाइड के मामले में पुलिस पूरी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- सफेद एप्रन का सपना लेकर 7 दिन पहले UP से आया कोटा, अब सफेद कफन में लिपट गया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर