एक फ्रेंड रिक्वेस्ट और भविष्य बताने वाले ज्योतिषी का ही फ्यूचर हो गया खराब

राजस्थान में एक ज्योतिषी ऑनलाइन ट्रेडिंग के फ्रॉड का शिकार हो गए। फेसबुक पर दोस्ती के बाद उन्हें निवेश का लालच दिया गया और लाखों रुपये ठगी कर लिए गए। अब पीड़ित ज्योतिषी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

जयपुर. हमेशा देखा जाता है कि लोग अपना भविष्य जानने के लिए ज्योतिष के पास जाते हैं। लेकिन राजस्थान में एक अनोखा ही मामला सामने आया है। लोगों को उनका भविष्य बताने वाले ज्योतिष ही साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए। उनके साथ लाखों रुपए की ठगी हुई है। अब ज्योतिष ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला राजस्थान के जोधपुर जिले का है।

जानिए कैसे एक फ्रेंड रिक्वेस्ट में ज्योतिषी का खाली हो गया बैंक खाता

Latest Videos

यहां के बालसमंद मंडोर क्षेत्र के रहने वाले संतोष कुमार जोशी के साथ यह ठगी हुई है। जिन्होंने पुलिस को बताया कि जून 2024 में उनके पास फेसबुक पर सैंड्रा सुदर्शन के नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उन्होंने यह फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और इसके बाद उनकी मैसेंजर और व्हाट्सएप पर भी बातचीत होने लगी। उस आईडी से बातचीत करने वाले ने संतोष कुमार को एक इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया और फिर एक लिंक भेजकर उसे एक्सेप्ट करने के लिए कहा। उस लिंक पर ज्योतिष के द्वारा ट्रेड भी की गई।

अमेरिका के शेयर मार्केट में फंस गए ज्योतिष

फिर संतोष कुमार से कहा गया कि अब आप एनएफपी में पैसा इन्वेस्ट करो तो ज्यादा फायदा होगा। उन्हें बताया गया कि यह अमेरिका का शेयर मार्केट होता है। जिसमें हर शुक्रवार को मुनाफा होता है। ऐसे में लाखों रुपए संतोष के द्वारा उसमें भी इन्वेस्ट किए गए। धीरे-धीरे उन्हें कुछ फायदा हुआ तो उनसे करीब 25.64 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करवा लिया गया। जो उनकी ट्रेड आईडी में करीब 52709 उस डॉलर हो रहे थे। उन्होंने 2700 डॉलर निकालने के लिए जब रिक्वेस्ट डाली तो 48 घंटे का समय बताया गया फिर उनके पास रिप्लाई आया कि अकाउंट में 40 हजार यूएस डॉलर से ज्यादा है। जिन्हें निकालने के लिए करीब 10 लाख का टैक्स देना होगा।

पहले 7 लाख और फिर जमा करवाए 6 लाख

फिर संतोष को टैक्स के पैसे जमा करने और मुकदमे के नाम पर करीब 7.24 लाख रुपए और ट्रांसफर करवाए गए और इसके बाद मनी लांड्रिंग के केस के नाम पर उनसे 6 लाख और जमा करवाए गए। जब लगातार आरोपों के द्वारा उनसे पैसे मांगे गए तो संतोष कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें- जोधपुर की IIT प्रोफेसर बनी साइबर फ्रॉड का शिकार, 12 दिनों तक रही डिजिटल अरेस्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह