बॉर्डर पर पाकिस्तान की घटिया हरकत, BSF को करनी पड़ी पूरी रात मशक्कत, जानें माजरा

Published : Oct 17, 2024, 10:33 AM IST
pakistan border in rajasthan

सार

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में BSF ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। पढ़ें पूरी खबर।

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार रात को पाकिस्तान से ड्रग तस्करी के एक और मामले का पर्दाफाश किया है। BSF ने केसरीसिंहपुर इलाके के एक खेत से 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कहां मिला हेरोइन का पैकेट?

जानकारी के अनुसार BSF की जी ब्रांच को केसरीसिंहपुर क्षेत्र में एक खेत में संदिग्ध पैकेट की जानकारी मिली थी। BSF के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उस पैकेट को जब्त किया और जांच के दौरान उसमें से हेरोइन मिली। घटना के तुरंत बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया और आसपास के गांवों में भी संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

ड्रोन से भेजी जाती है हेरोइन

जांच में यह भी सामने आया है कि हेरोइन की यह खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में भेजी जाती है। स्थानीय तस्कर, जो पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में रहते हैं, ड्रोन का इस्तेमाल कर जीपीएस लोकेशन भेजकर हेरोइन को भारतीय सीमा में गिराते हैं। तस्करी का यह तरीका अब सामान्य होता जा रहा है, खासकर पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में। ये सारी खेप ज्यादातर पंजाब भेजी जाती है। पंजाब में युवा वर्ग में नशे की लत लगातार बढ़ रही है। जिसे लेकर आए दिन खबरें छपती हैं, फिर भी नशे की खेप लगातार आ रही है। 

हेरोइन तस्करी में वृद्धि 

राजस्थान की सीमा पाकिस्तान से लगती है और हाल के महीनों में हेरोइन तस्करी की घटनाओं में तेजी आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन तकनीक की जरूरत है। फिलहाल, BSF, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय हैं और कई बार तस्करों की योजनाओं को विफल भी किया गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर